श्रीराम जन्मभूमि राममंदिर का निर्माण कार्य दिन-रात तेजी चल रहा है। विभिन्न राज्यों के करीब तीन हजार कारीगर व मजदूर रामलला के मंदिर को आकार देने में जुटे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राममंदिर निर्माण की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मंदिर की सीढ़ियों व दरवाजों का काम दर्शाया गया है। राममंदिर की सीढ़ियां मकराना के संगमरमर से सज रही हैं। 32 सीढ़ियां चढ़ने के बाद भक्तों को रामलला के दर्शन प्राप्त होंगे।
पहली तस्वीर ग्राउंड फ्लोर पर गर्भगृह के मुख्य दरवाजे की है। जो बनकर तैयार हो चुकी है। इसपर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी, प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित है। यह दरवाजा करीब 10 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचा है। इन्हें लगाकर टेस्टिंग की जा रही है। यह दरवाजे सागौन की लकड़ी से बनाए गए हैं। तीन मंजिला राममंदिर में कुल 42 दरवाजे लगने हैं, हर तल पर 14-14 दरवाजे लगाए जाने हैं। अभी भूतल के दरवाजों का परीक्षण शुरू किया गया है।
पहली तस्वीर ग्राउंड फ्लोर पर गर्भगृह के मुख्य दरवाजे की है। जो बनकर तैयार हो चुकी है। इसपर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी, प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित है। यह दरवाजा करीब 10 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचा है। इन्हें लगाकर टेस्टिंग की जा रही है। यह दरवाजे सागौन की लकड़ी से बनाए गए हैं। तीन मंजिला राममंदिर में कुल 42 दरवाजे लगने हैं, हर तल पर 14-14 दरवाजे लगाए जाने हैं। अभी भूतल के दरवाजों का परीक्षण शुरू किया गया है।