अयोध्या अपने प्राचीन गौरव की तरफ धीरे-धीरे लौट रही है। इस नगर को सजाने संवारने का काम जारी है। वहीं, नगर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसे दुनिया भर में दर्शक देख रहे हैं। इसमें तमाम फिल्मी कलाकार भाग ले रहे हैं और रामायण के किरदार निभा रहे हैं।
सरयू तट के लक्ष्मण किला मंदिर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसे देखने के लिए हर रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को भगवान श्रीराम के वनगमन की लीला देखकर सब भावविभोर हो उठे। राम बारात के उत्साह से रात 7 बजे शुरू हुई चौथे दिन की रामलीला का समापन राम वनगमन के शोकाकुल दृश्य से हुआ।
इसी क्रम में शनिवार को भगवान श्रीराम के वनगमन की लीला देखकर सब भावविभोर हो उठे। राम बारात के उत्साह से रात 7 बजे शुरू हुई चौथे दिन की रामलीला का समापन राम वनगमन के शोकाकुल दृश्य से हुआ।
चौथे दिन की रामलीला में माता सीता के किरदार में मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री, राम के किरदार में अभिनेता राहुल बुच्चर ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
राहुल बुचर रविवार को भगवान श्रीराम के ही गेटअप में रामलला के दर्शन करने पहुंचे तो लोग उन्हें देखकर बेहद खुश हुए। इस दौरान उनके साथ मशहूर अभिनेता राकेश बेदी भी मौजूद थे।