सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP News: भोपाल नगर निगम का 3300 करोड़ का बजट पेश, संपत्ति कर की आधी राशि से संवरेंगे वॉर्ड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 21 Mar 2023 11:28 PM IST
सार

बजट में भोपाल शहर में मिनी स्पोटर्स सेंटर बनाए जाने का प्रावधान भी किया गया है। शहरवासियों के लिए सामाजिक सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन करने के लिए कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। कोई नया कर बजट में नहीं लगाया गया है। संपत्ति और जल कर पूर्व की तरह ही रहेगा।

विज्ञापन
MP News: Bhopal Municipal Corporation's budget of 3300 crores presented, wards will be decorated with half the
भोपाल नगर निगम का बजट पेश - फोटो : अमर उजाला
भोपाल में 'शहर सरकार' यानी नगर निगम ने मंगलवार को अपना बजट पेश कर दिया। 3300 करोड़ रुपये के इस भारी भरकम बजट में महापौर मालती राय ने कई घोषणाएं कीं। संपत्ति कर से होने वाली आधी कमाई को शहर के वॉर्डों के विकास में खर्च किया जाएगा। इससे उनकी तस्वीर बदल जाएगी। इसमें हॉकी स्टेडियम और तीन सड़कों का नामकरण भी किया गया। भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय ने मंगलवार को हुई निगम परिषद की बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। स्थानीय या शहर सरकार ने तीन साल बाद अपना बजट पेश किया है। यह बजट 8231 लाख रुपये घाटे का है। महापौर मालती राय ने बजट में घोषणा की कि प्रत्येक वॉर्ड से वसूल होने वाली संपत्ति कर की राशि का आधा हिस्सा यानी 50 प्रतिशत राशि उसके विकास पर खर्च किया जाएगा।

 
मिनी स्पोटर्स सेंटर भी बनेंगे
बजट में भोपाल शहर में मिनी स्पोटर्स सेंटर बनाए जाने का प्रावधान भी किया गया है। शहरवासियों के लिए सामाजिक सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन करने के लिए कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। कोई नया कर बजट में नहीं लगाया गया है। संपत्ति और जल कर पूर्व की तरह ही रहेगा। महापौर ने पीएम आवास को लेकर कहा कि योजना में कई मकान है। जिनमें आवंटन किसी के नाम पर हुआ है, लेकिन उनमें कोई दूसरा व्यक्ति रह रहा है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनको बाहर किया जाएगा।
 
 
Trending Videos
MP News: Bhopal Municipal Corporation's budget of 3300 crores presented, wards will be decorated with half the
भोपाल नगर निगम का बजट महापौर मालती राय ने पेश किया - फोटो : अमर उजाला
मेरिट में आने पर 5 हजार रुपये देंगे
महापौर ने बजट में घोषणा की कि नगर निगम के कर्मचारियों की बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा में मेरिट में आने पर पांच हजार रुपये की राशि दी जाएगी। शहर की वैध की गई अवैध बस्तियों में अधोसंरचना विकास के काम किए जाएंगे।
 
बजट में ये घोषणाएं भी की गईं
- दो करोड़ की राशि से शहर में कवर्ड मांस बाजार बनाया जाएगा।
- भोपाल में हर साल झील महोत्सव मनाया जाएगा।
- 10 करोड़ की राशि से जलभराव वाली जगहों पर नाला-नाली निर्माण किया जाएगा।
-भोपाल शहर को स्मार्ट बनाने के लिए यातायात सुधार पर ध्यान दिया जाएगा।
-शहर को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया जाएगा।
-वार्ड नियोजन राशि 25 लाख रुपए दी जाएगी
-अमृत प्रोजेक्ट-2 के लिए 450 करोड़ और 1 हजार करोड़ रुपए से सीवेज का काम होगा।
-निगम परिषद अध्यक्ष के लिए दो करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान।
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
MP News: Bhopal Municipal Corporation's budget of 3300 crores presented, wards will be decorated with half the
भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी - फोटो : अमर उजाला
पांच लाख तक के टेंडर ऑफलाइन  
महापौर मालती राय ने कहा कि हमने बजट में रानी कमलापति और राजा भोज का संग्रहालय बनाने का प्रयास किया है। शहर में बड़े सम्मेलन के लिए कन्वेंशन सेंटर के लिए भी बजट का प्रावधान किया है। गुरुनानक कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। होशंगाबाद रोड पर एक नया विश्राम घाट का निर्माण कराया जाएगा। महापौर ने कहा कि हमने बजट में अनावश्यक खर्चों में कटौती की है। हम व्यक्तिगत नल कनेक्शन की दिशा में काम कर रहे हैं। इसे भविष्य में पूरा किया जाएगा। अध्यक्ष ने पांच लाख रुपये तक के टेंडर ऑफलाइन निकालने का सुझाव दिया।
 
 
MP News: Bhopal Municipal Corporation's budget of 3300 crores presented, wards will be decorated with half the
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक - फोटो : अमर उजाला
ऐशबाग स्टेडियम कैलाश सारंग के नाम
निगम परिषद की बैठक में ऐशबाग स्टेडियम समेत तीन सड़कों का नामकरण भी किया गया। इसमें ऐशबाग स्टेडियम का नाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद स्व. कैलाश सारंग के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वहीं, जहांगीराबाद से पुल पात्रा के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर, बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री और गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखने के प्रस्ताव को बहुमत से सहमति दी गई।
 
विंड और सोलर एनर्जी प्लांट का प्रस्ताव पारित, विपक्ष का विरोध
नगर निगम परिषद की बैठक में एजेंडे में शामिल विंड और सोलर एनर्जी प्लांट का प्रस्ताव भी सदन में पारित हो गया। इस प्रस्ताव का विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। पार्षद देवेंद्र भार्गव ने सदन में कहा कि 25 साल बाद विंड नगर निगम भोपाल का होगा। नगर निगम विंड प्रोजेक्ट में 30 प्रतिशत पैसा लगा रहा है। प्रोजेक्ट पर खाका तैयार करके लोन लिया जा रहा है। एमआईसी सदस्य रवींद्र यती ने कहा कि एमपी में कोई संस्था बिजली नहीं बेचती है। विंड प्रोजेक्ट से जनता को बहुत लाभ मिलेगा। प्रोजेक्ट को समझ लें, तब विपक्ष विरोध करें। विपक्ष ने कहा कि नीमच में यह प्रोजेक्ट क्यों लगाया जा रहा है? इस प्रोजेक्ट से जनता को कोई लाभ नहीं होगा। इस बीच सदन में प्रस्ताव पास हो गया। इसके विरोध में विपक्ष अध्यक्ष के सामने धरने पर बैठे गए।
 
 
विज्ञापन
MP News: Bhopal Municipal Corporation's budget of 3300 crores presented, wards will be decorated with half the
भोपाल ननि अध्यक्ष महापौर को मिठाई खिलाते हुए - फोटो : अमर उजाला
हर घर तिरंगा अभियान में भ्रष्टाचार का आरोप
सदन में कांग्रेस पार्षद शरीन खान ने हर घर तिरंगा अभियान में झंडे खरीदने में दो करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस बीच, अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि इतने बड़े अभियान पर देश को गर्व होना चाहिए। इस पर प्रश्न उठाना उचित नहीं है। कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान ने होर्डिंग्स का मुद्दा उठाया।
 
नेता प्रतिपक्ष बोली- बजट जनता के साथ धोखा  

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने इस बजट को जनता के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि बजट में जनता के लिए कुछ नहीं है। नगर निगम के कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed