सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

लालबाग: कभी गुलजार था 72 एकड़ में फैला गार्डन, अब फिर गुलाब उद्यान को संवारने की कोशिश

Kamlesh Sen कमलेश सेन
Updated Thu, 15 May 2025 09:21 AM IST
सार

लालबाग के इस गुलाब गार्डन में 600 से अधिक गुलाब की किस्म के गुलाब लगे थे। समय और वक्त के साथ यह गुलाब गार्डन नष्ट हो गया। वक्त का तकाजा है कि जब लाल बाग के बगीचों को सुंदर बनाए जाने के स्थान पर गुलाब गार्डन ही बनाया जाए।

विज्ञापन
Indore Historic Lalbagh Garden to Get a Makeover Revival Plan Expected in Cabinet Meet on May 20
गुलाब उद्यान को फिर संवारा जाएगा। - फोटो : अमर उजाला

20 मई को इंदौर में होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नगर के ऐतिहासिक लालबाग पैलेस के गार्डन को संवारने की सौगात मिलने वाली है। लालबाग के बगीचे को भव्य रूप देने की समय -समय पर योजना बनती रहती है पर उस पर धरातल पर कार्य नहीं हो पाता। अब एक बार फिर यह सिलसिला शुरू हो रहा है। लालबाग परिसर किसी समय गुलाब गार्डन के नाम से जाना जाता था, पर देखरेख के अभाव में यह सुंदर गुलाब उद्यान लापरवाही की भेंट चढ़ गया। 



इंदौर का गुलाब से बहुत पुराना नाता
लालबाग परिसर जो 72 एकड़ के विशाल भू-भाग  में फैला है। इसमें चार एकड़ में होलकर राजवंश का मुख्य राजप्रासाद यानी महल निर्मित है। कभी इस लालबाग मैदान में सुंदर बगीचे हुआ करते थे इसमें प्रमुख रूप से भव्य  गुलाब चक्कर गार्डन भी था। इस गुलाब गार्डन में विदेशों से बुलवाई कई प्रजातियां थीं।

Trending Videos
Indore Historic Lalbagh Garden to Get a Makeover Revival Plan Expected in Cabinet Meet on May 20
गुलाब उद्यान को फिर संवारा जाएगा। - फोटो : अमर उजाला

600 किस्म के गुलाब थे
लालबाग के इस गुलाब गार्डन में 600 से अधिक गुलाब की किस्म के गुलाब लगे थे। समय और वक्त के साथ यह गुलाब गार्डन नष्ट हो गया। वक्त का तकाजा है कि जब लाल बाग के बगीचों को सुंदर बनाए जाने के स्थान पर गुलाब गार्डन ही बनाया जाए। लालबाग में स्थित प्राचीन कुएं और बावड़ी के साथ बगीचों के लिए पर्याप्त स्थान भी हैं। ऐसे में विलुप्त हो चुके गुलाब गार्डन को पुनर्जीवित किया जाना चाहिए, क्योंकि गुलाबों के प्रति हर व्यक्ति का स्नेह जगजाहिर है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Indore Historic Lalbagh Garden to Get a Makeover Revival Plan Expected in Cabinet Meet on May 20
गुलाब उद्यान को फिर संवारा जाएगा। - फोटो : अमर उजाला

हर साल लगती है गुलाब प्रदर्शनी
इंदौर में हर साल रोज सोसायटी गांधी हॉल में ठंड के दिनों में गुलाब प्रदर्शनी लगाती है। इसमें गुलाब की 350 से अधिक किस्में देखने को मिलती हैं। गुलाब प्रदर्शनी में शहर के लोगों का गुलाब के प्रति आकर्षण और उसे देखने की ललक देखते बनती है, गांधी हाल में दर्शको की भीड़ इस बात कर प्रमाण होती है। लालबाग में बगीचों के उद्धार के साथ भव्य गुलाब गार्डन पुनः पुनर्जीवित किया जाना चाहिए। इससे होलकर राजवंश की ऐतिहासिक परंपरा नगरवासियों को पुनः देखने को मिलेगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed