भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मांस से भरे दो कंटेनरों को कब्जे में लिया। जानकारी सामने आने के बाद थाने के बाहर भारी भीड़ जुट गई, जिसमें गौ-रक्षक और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल थे। भीड़ की ओर से दावा किया गया कि कंटेनरों में गौ-मांस भरा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एफएसएल टीम और पशु चिकित्सक विभाग को विस्तृत जांच के लिए बुलाया।
Rajasthan: मांस से भरे दो कंटेनर पकड़े, FSL टीम और डॉक्टर कर रहे जांच; गोरक्षक-हिंदू संगठनों के जुटने से तनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 07 Dec 2025 04:41 PM IST
सार
Bharatpur News: भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मांस से भरे दो कंटेनर पकड़े, जिनके बारे में प्रतिबंधित गौ-मांस होने का दावा किया गया। FSL और पशु चिकित्सक टीम ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। गौ-रक्षक और हिंदू संगठनों की मौजूदगी से तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है।
विज्ञापन