जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख को एक आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हमले में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव धेवा जंदरोंह के तिलक राज ने भी शहादत दी।
ऐसा था पुलवामा शहीद तिलकराज का बचपन, आज भी शादी समारोह में बजता है उनका गाया अंतिम गीत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 14 Feb 2020 11:19 AM IST
सार
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख को एक आतंकी हमला हुआ।
- आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव धेवा जंदरोंह के तिलक राज ने भी शहादत दी।
- हिमाचल ने वीर जवान ही नहीं, बल्कि एक बेहतर लोक गायक और कबड्डी खिलाड़ी भी खो दिया।
विज्ञापन