{"_id":"66e3d7ff9f49345f75066bd5","slug":"pitru-paksha-2024-know-the-types-of-pitru-dosh-and-puja-vidhi-to-get-rid-of-these-doshas-in-hindi-2024-09-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pitru Paksha 2024: कितने तरह के होते हैं पितृ दोष और ऋण? प्रत्येक के लिए की जाती है अलग विधि से पूजा","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Pitru Paksha 2024: कितने तरह के होते हैं पितृ दोष और ऋण? प्रत्येक के लिए की जाती है अलग विधि से पूजा
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sat, 14 Sep 2024 07:05 AM IST
सार
ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितृ दोष से जुड़े कुछ उपाय करना जरूरी होता है। इन उपचारों को करने से पितृ जनित कष्ट और पितृ दोष समाप्त हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि तभी पितृदोष से मुक्ति के लिए पूजा-पाठ आवश्यक है।
Pitru Paksha 2024: सनातन धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व है। पितृ पक्ष के 15 दिन पितरों के लिए शुभ होते हैं। ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों को तर्पण और पिंडदान करने से पूर्वजों का आशीर्वाद व्यक्ति और उसके परिवार पर बना रहता है। आपके पूर्वज भी प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगे। ऐसा माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितृ दोष से जुड़े कुछ उपाय करना जरूरी होता है। इन उपचारों को करने से पितृ जनित कष्ट और पितृ दोष समाप्त हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि तभी पितृदोष से मुक्ति के लिए पूजा-पाठ आवश्यक है। पितृ दोष कई प्रकार के होते हैं। आइए जानते हैं कितने प्रकार के होते हैं पितृ दोष।
क्या होता है पितृ दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर हमारे पूर्वजों की आत्मा तृप्त नहीं है, तो वे धरती पर रहने वाले अपने वंशजों को कष्ट देती है। ज्योतिषशास्त्र में इसे पितृदोष कहा जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, हमारे पूर्वजों की आत्माएं मृत्यु के बाद भी हमारे परिवारों पर नजर रखती हैं। जो व्यक्ति अपने पूर्वज का अनादर करता है या कष्ट देता है उन्हें दुखी आत्माएं श्राप देती हैं, इस श्राप को पितृ दोष कहा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
पितृपक्ष 2024
- फोटो : adobe stock
कुंडली में कैसे बनता है पितृ दोष?
ज्योतिषीय घटनाओं के अनुसार पितृदोष तब होता है जब किसी व्यक्ति की कुंडली के लग्न और पंचम भाव में सूर्य, मंगल और शनि स्थित हों। इसके अलावा कुंडली के आठवें भाव में बृहस्पति और राहु का मिलन होने पर भी पितृदोष होता है। जब कुंडली के मध्य या त्रिकोण में राहु मौजूद हो तो पितृ दोष उत्पन्न होता है। इसके अलावा, किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष तब बनता है जब सूर्य, चंद्रमा और लग्नेश का संबंध राहु से हो। यदि कोई व्यक्ति अपने बड़ों का अनादर करता है या उनकी हत्या कर देता है तो उस व्यक्ति पर पितृ दोष लग जाता है।
4 of 6
पितृ पक्ष 2024
- फोटो : freepik
कितने प्रकार का होता है पितृ दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृदोष कितने 4 प्रकार के होते हैं, जो नीचे दिए गए है।
1. सूर्यकृत व मंगलकृत पितृ दोष
2. कुंडली पितृदोष
3. स्त्री पितृ दोष
4. शापित पितृ दोष
विज्ञापन
5 of 6
पितृ पक्ष मेला
- फोटो : अमर उजाला
ऋण के प्रकार
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार पितृदोष 10 प्रकार के हो सकते हैं। इन दस प्रकार के पितृ दोषों के परिणाम जीवन में अलग-अलग तरह से प्रकट होते हैं। इसके अलावा प्रत्येक पितृदोष के लिए पूजा और उपचार के साधन भी अलग-अलग होने चाहिए। तभी आपको सही परिणाम मिल सकते हैं और पितृ दोष से राहत मिल सकती है।
पूर्वजों द्वारा किये गए गलत कर्मों को ऋण के रूप में उनके वंशजों द्वारा चुकाना पड़ता है। लाल किताब के अनुसार ये ऋण 10 प्रकार से चुकाना पड़ता है। ये 10 प्रकार के ऋण निम्न प्रकार हैं।
1. पूर्वजों का ऋण
2. पितृ ऋण
3. मातृ ऋण
4. स्वयं का ऋण
5. पत्नी का ऋण
6. पुत्री ऋण
7. संबंधियों का ऋण
8. जालिमाना ऋण
9. अजन्मा ऋण
10. कुदरती ऋण
इन ऋणों के आधार पर पितृ दोष लगता है, जिसे दूर करने के लिए आपको उसी दोष के निमित्त पूजा करवानी पड़ती है। इसका असर तभी होता है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X