सब्सक्राइब करें

John Cena Retires: गुंथर के सामने टैप आउट! नम आंखों से जॉन सीना ने WWE को कहा अलविदा, खत्म हुआ एक ऐतिहासिक दौर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 14 Dec 2025 09:23 AM IST
सार

यह लगभग 20 वर्षों में पहला मौका था जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए। इस नतीजे से एरिना में मौजूद फैंस गुस्से और भावनाओं से भर उठे और कई लोग इस फैसले से बेहद निराश दिखे।

विज्ञापन
John Cena Bids Emotional Farewell to WWE After Tapping Out Against Gunther at Saturday Night’s Main Event
जॉन सीना - फोटो : WWE
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई/WWE) के इतिहास में एक सुनहरा और भावनात्मक अध्याय सैटरडे नाइट मेन इवेंट में उस वक्त समाप्त हो गया, जब जॉन सीना को अपने आखिरी मुकाबले में गुंथर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कड़े संघर्ष से भरे इस मुकाबले में ‘द रिंग जनरल’ गुंथर ने सीना को टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया। यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि दर्शक पूरी तरह अपनी सीटों से चिपके रहे। यह लगभग 20 वर्षों में पहला मौका था जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए। इस नतीजे से एरिना में मौजूद फैंस गुस्से और भावनाओं से भर उठे और कई लोग इस फैसले से बेहद निराश दिखे।
Trending Videos
John Cena Bids Emotional Farewell to WWE After Tapping Out Against Gunther at Saturday Night’s Main Event
जॉन सीना - फोटो : WWE
दिग्गजों की मौजूदगी, जश्न और विदाई की रात
यह रात WWE के लिए जश्न की भी थी। सीना के करियर के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में शामिल कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंगसाइड पर मौजूद थे। उनके साथ WWE हॉल ऑफ फेमर्स मिशेल मैकूल और ट्रिश स्ट्रेटस भी दिखाई दीं। इसके अलावा द रॉक, केन समेत कई अन्य WWE दिग्गजों ने सीना के आखिरी मुकाबले से पहले उन्हें शुभकामनाएं भेजीं। पूरे शो के दौरान WWE ने कई वीडियो पैकेज दिखाए, जिनमें जॉन सीना की उपलब्धियों, संघर्ष और ऐतिहासिक सफर को दर्शाया गया। माहौल पूरी तरह भावनात्मक हो चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
John Cena Bids Emotional Farewell to WWE After Tapping Out Against Gunther at Saturday Night’s Main Event
जॉन सीना - फोटो : WWE
गुंथर की एंट्री, फिर सीना के नाम से गूंजा एरिना
सबसे पहले गुंथर ने रिंग में एंट्री की, जिनका स्वागत दर्शकों ने ज़ोरदार हूटिंग के साथ किया। इसके बाद जैसे ही जॉन सीना अपने आइकॉनिक थीम सॉन्ग पर एरिना में उतरे, कैपिटल वन एरिना तालियों और नारों से गूंज उठा। 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना की यह आखिरी रिंग रन थी। रिंग तक पहुंचते ही उनके पुराने प्रतिद्वंद्वियों ने उनका स्वागत किया, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया।
John Cena Bids Emotional Farewell to WWE After Tapping Out Against Gunther at Saturday Night’s Main Event
जॉन सीना - फोटो : WWE
मैच की कहानी: गुंथर का दबदबा, सीना की जुझारूपन
मैच की शुरुआत से ही गुंथर का पलड़ा भारी रहा और दर्शकों ने इसे खुलकर जाहिर किया। हालांकि, सीना ने वापसी करते हुए फाइव-नकल शफल और STF लगाकर गुंथर को जल्दी हराने की कोशिश की। लेकिन ‘द रिंग जनरल’ ने जल्द ही नियंत्रण वापस ले लिया और सीना पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। दर्शक पूरी ताकत से अपने हीरो को समर्थन देते रहे, ताकि रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन मुकाबले में बने रहें।
 
विज्ञापन
John Cena Bids Emotional Farewell to WWE After Tapping Out Against Gunther at Saturday Night’s Main Event
जॉन सीना - फोटो : WWE
‘सुपर सीना’ मोड और यादगार पल
इसके बाद सीना ने अपना मशहूर ‘सुपर सीना’ मोड दिखाया। एक और फाइव-नकल शफल और फिर AA (एटिट्यूड एडजस्टमेंट) ने एरिना में उम्मीद जगा दी। लेकिन गुंथर ने दो काउंट पर किक आउट कर दिया और स्लीपर होल्ड लगाकर सीना को लगभग बेहोश कर दिया। गुंथर ने सीना को रिंग में इधर-उधर पटका और स्टील स्टेप्स पर दे मारा। वह स्टेप्स को कमेंटेटर डेस्क के पास ले आया, लेकिन यही उसकी गलती साबित हुई। सीना ने मौके का फायदा उठाते हुए टेबल के आर-पार AA मारकर मैच में वापसी की।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed