{"_id":"5c7107b3bdec227396045f12","slug":"how-to-secure-your-smartphone-or-laptop-by-vpn-and-other-security-softwares","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आपका फोन हैक हो जाए, बैंक अकाउंट खाली हो जाए, उससे पहले ये सेटिंग्स कर लें, सेफ रहेंगे","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
आपका फोन हैक हो जाए, बैंक अकाउंट खाली हो जाए, उससे पहले ये सेटिंग्स कर लें, सेफ रहेंगे
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पांडे
Updated Thu, 28 Feb 2019 09:38 AM IST
आपने अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन या टैबलेट में वीपीएन और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल जरूर किया होगा। यदि आप चाहते हैं कि वे आपकी डिवाइस का ख्याल रखें, तो आपको उनका भी ख्याल रखना होगा। आप इस तरह अपनी डिवाइस और सिक्योरिटी को दुरुस्त रख सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
Comodo Free Antivirus
एंटीवायरस को अपडेट रखें :
आप अपने डाटाबेस को खोलकर देखिए कि उसमें कोई अपडेट मैसेज है या नहीं। यदि आपको मैसेज नहीं दिखता है, तो मैनुअल तरीके से अपडेट के लिए चेक कीजिए। अपने सभी सिक्योरिटी प्रोडक्टस को अपडेट के लिए चेक करके उन्हें अपडेट कीजिए। आपकी जागरुकता के अलावा यही एक चीज है, जो आपकी डिवाइस को हैकर्स के खतरे से सुरक्षित रख सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
smartphone virus
एंटीवायरस को टेस्ट करें :
आपको कैसे पता चलेगा कि आपका एंटीवायरस काम कर रहा है? आप अपनी डिवाइस की प्रोटेक्शन चेक करने के लिए एंटी-मैलवेयर टेस्टिंग स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट पर जाकर सिक्योरिटी फीचर्स चेक कीजिए। यहां अलग-अलग टेस्ट को रन कीजिए। जो मैलवेयर प्रोटेक्शन के खिलाफ कई पहलूओं की जांच करते हैं।
4 of 5
MOBILE VPN
वीपीएन को करें वेरिफाई :
वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) आपके सामान्य इंटरनेट कनेक्शन को एनक्रिप्टेड कनेक्शन में बदलकर उसकी सुरक्षा करता है। आप इस चीज की जांच कर सकते हैं कि कहीं आपका वीपीएन लीक तो नहीं हो रहा है। अपने वीपीएन को ऑन कीजिए और अपना असल आईपी देखने के लिए 'व्हाट इज माई आईपी' सर्च कीजिए। अब वीपीएन को कनेक्ट कीजिए, फिर से सर्च कीजिए। आपको एक अलग आईपी एड्रेस दिखेगा।
विज्ञापन
5 of 5
android phone reset
मोबाइल डिवाइसेज की जांच :
सिक्योरिटी के लिहाज से एपल ने अपनी डिवाइसेज को एंड्रॉयड के मुकाबले बेहतर बनाया है। हालांकि, सामान्य एंड्रॉयड डिवाइसेज इतनी ज्यादा सिक्योर नहीं होती हैं। सामान्य एंड्रॉयड सिक्योरिटी टूल मैलवेयर और एंटीथेप्ट फीचर्स, दोनों को ऑफर करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।