आगरा में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही है। निजी अस्पतालों की ओपीडी में वायरल फीवर के रोजाना 2000 से 2400 मरीज परामर्श ले रहे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भी रोजाना वायरल फीवर करीब 500 मरीज पहुंचे रहे हैं। इस मौसम में त्वचा रोग के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
आईएमए आगरा के अध्यक्ष और वाह्य रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव उपाध्याय ने बताया कि जिले में निजी हॉस्पिटल करीब 450 हैं। करीब 2000 चिकित्सक ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं। रोजाना 5000 से 6000 मरीज ओपीडी में परामर्श प्राप्त कर रहे हैं। इसमें से करीब 40 फीसदी मरीज वायरल फीवर वाले ही हैं।
आम दिनों की अपेक्षा निजी अस्पतालों की ओपीडी में करीब 2000 अधिक मरीज देखे जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस समय वायरल के साथ डेंगू की चपेट में भी लोग आ रहे हैं। इसके लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। लक्षण दिखने पर अच्छे चिकित्सक से ही परामर्श लें। झोलाछापों को न दिखाएं। डेंगू के मरीज गंभीर स्थिति में ही अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।
आईएमए आगरा के अध्यक्ष और वाह्य रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव उपाध्याय ने बताया कि जिले में निजी हॉस्पिटल करीब 450 हैं। करीब 2000 चिकित्सक ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं। रोजाना 5000 से 6000 मरीज ओपीडी में परामर्श प्राप्त कर रहे हैं। इसमें से करीब 40 फीसदी मरीज वायरल फीवर वाले ही हैं।
आम दिनों की अपेक्षा निजी अस्पतालों की ओपीडी में करीब 2000 अधिक मरीज देखे जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस समय वायरल के साथ डेंगू की चपेट में भी लोग आ रहे हैं। इसके लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। लक्षण दिखने पर अच्छे चिकित्सक से ही परामर्श लें। झोलाछापों को न दिखाएं। डेंगू के मरीज गंभीर स्थिति में ही अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।