आगरा में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही है। निजी अस्पतालों की ओपीडी में वायरल फीवर के रोजाना 2000 से 2400 मरीज परामर्श ले रहे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भी रोजाना वायरल फीवर करीब 500 मरीज पहुंचे रहे हैं। इस मौसम में त्वचा रोग के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
वायरल फीवर: आगरा के निजी अस्पतालों में रोज पहुंच रहे 2000 से अधिक मरीज, त्वचा रोगी भी बढ़े


एसएन: 1453 मरीजों ने लिया परामर्श
एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में गुरुवार को 1453 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया। इसमें से 1304 नए मरीज रहे। सर्वाधिक 260 मरीज मेडिसिन विभाग में पहुंचे। वहीं, बाल रोग विभाग में 75 मरीजों ने परामर्श प्राप्त किया। इनमें अधिकतर मरीज वायरल फीवर वाले रहे। एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के डॉ. अजीत चाहर का कहना है कि सर्वाधिक मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। तेज बुखार के साथ सिर और बदन में दर्द की शिकायत है। डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच भी कराई जा रही है।

- घर में और आसपास पानी न भरने दें।
- पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
- नीचे पैर खुला न छोड़ें। मोजे पहनकर रखें।
- उल्टी, मिचली, सिर में तेज दर्द, बदन दर्द होने पर चिकित्सक से परामर्श लें।

इस समय अस्पतालों में त्वचा रोग विभाग के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। गुरुवार को एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी रही। एसएन मेडिकल कॉलेज की त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में 185 मरीज दिखाने के लिए पहुंचे।
