सब्सक्राइब करें

चौहरा हत्याकांड: हत्यारोपी का डीएनए कराएगी नोएडा पुलिस, ऐसे खुला था साढ़े तीन साल तक बेसमेंट में 'दफन' हत्या का राज

न्यूज डेस्क,अमर उजाला, कासगंज Published by: Abhishek Saxena Updated Fri, 10 Sep 2021 12:11 AM IST
विज्ञापन
Noida Police Will Get Remand Of Mass Murder Accused
kasganj case - फोटो : अमर उजाला

पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद दोस्त की हत्या के मामले में जेल में बंद हत्यारोपी को नोएडा पुलिस रिमांड पर लेगी। इसके लिए पुलिस ने गौतमबुद्धनगर न्यायालय में अर्जी भी दाखिल कर दी है। रिमांड मिलने के बाद पुलिस मृतकों (पत्नी और बच्चों) की बरामद हुईं अस्थियों के डीएनए से मृतका के पिता और कत्ल के आरोपी के डीएनए से मिलान कराएगी। बता दें कि वर्ष 2018 में अलीगढ़ के गांव नौगवां निवासी राकेश ने नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी रत्नेश और बेटी अवनी व बेटे अर्पित की हत्या कर शव घर में ही दफना दिया था। उसके बाद दोस्त की हत्या ढोलना थाना क्षेत्र में कर दी। इस घटना का खुलासा बीती 1 सितंबर को कासगंज पुलिस ने किया था। तब इस इस योजनाबद्ध तरीके से किए गए हत्याकांडों का में तमाम तथ्य सामने निकलकर आए थे। पत्नी और बच्चों की अस्थियां पुलिस ने बरामद कीं। उनका डीएनए सुरक्षित किया गया। हत्या का आरोपी और उसके सहयोगी कासगंज जेल में बंद हैं। 

Trending Videos
Noida Police Will Get Remand Of Mass Murder Accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
नोएडा पुलिस पत्नी और बच्चों की हत्या के मामले में राकेश को रिमांड पर लेने की तैयारी कर चुकी है। मामले की विवेचना कर रहे नोएडा सेंट्रल के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर योगेंद्र कुमार ने रिमांड के लिए गौतमबुद्धनगर न्यायालय में अर्जी दाखिल कर दी है। अर्जी पर सुनवाई की तिथि अभी नियत नहीं हुई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Noida Police Will Get Remand Of Mass Murder Accused
हत्याकांड के खुलासे के दौरान कासगंज के एसपी - फोटो : अमर उजाला
इस अर्जी पर सुनवाई होने के बाद जब कातिल को रिमांड पर लिया जाएगा तब पुलिस गहनता से जांच करेगी। इधर पुलिस ने डीएनए जांच की तैयारी की है। मृतका रत्नेश की अस्थियों के डीएनए से उसके पिता मोतीलाल के डीएनए का मिलान कराएगी। जबकि मृत दोनों बच्चों के डीएनए से आरोपी राकेश के डीएनए का मिलान कराएगी।
Noida Police Will Get Remand Of Mass Murder Accused
मृतकों के फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
योगेंद्र कुमार, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, नोएडा सेंट्रल ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी की गई है। इसके लिए गौतमनगरबुद्ध न्यायालय में अर्जी दाखिल कर दी है। जैसे ही रिमांड के आदेश मिलेंगे पुलिस हत्यारोपी को कासगंज जेल से नोएडा लाएगी। डीएनए की भी जांच होगी।
विज्ञापन
Noida Police Will Get Remand Of Mass Murder Accused
मृतक का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
ऐसे हुआ खुलासा
हत्याओं के साढ़े तीन साल के बाद इस सनसनीखेज मामले का खुलासा डीएनए रिपोर्ट आने के बाद हुआ तो परत दर परत मामला खुल गया। पुलिस ने पत्नी और बच्चों के शवों के कंकाल बरामद किए जो उसने नोएडा में अपने ही घर में दफन कर दिए थे। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने इस सनसनीखेज खुलासे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 26 अप्रैल 2018 को ढोलना क्षेत्र में कासगंज-मथुरा रेल लाइन पर सिर व हाथ के पंजे कटा एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। इस शव की शिनाख्त घटना के मुख्य आरोपी राकेश के रूप में उसके पिता बनवारी सिंह व अन्य परिजनों ने कर दी और इस मामले में राकेश के ससुरालीजनों को आरोपी बनाते हुए मारहरा थाने में मामला दर्ज करा दिया। वहीं इस अज्ञात शव पर राकेश के गांव के ही राजेंद्र उर्फ कलुआ के परिजनों ने शव पर दावा किया। दो लोगों का दावा होने पर मामले का डीएनए टेस्ट कराया गया, लेकिन डीएनए रिपोर्ट न आने पर मामला लटका हुआ था। एसपी ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले की डीएनए रिपोर्ट के लिए पैरवी की तो डीएनए रिपोर्ट मिली जिससे शव राजेंद्र उर्फ कलुआ का होने की पुष्टि हुई। तभी इस मामले में पुलिस अधिकारियों को बड़ी साजिश लगने लगी। पुलिस का शक मुख्य आरोपी राकेश पर पहुंचा। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed