सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Thief who stole Rs 44 lakh on Diwali caught using Trinetra app

UP: दिवाली पर तीन घरों में की थी 44 लाख की चोरी, चाल-ढाल और त्रिनेत्र एप से पकड़ा चोर; मां-पत्नी करते हैं मदद

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Fri, 24 Oct 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार

दिवाली पर तीन घरों में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ लिया। चोर ने 44 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था। चोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि परिजन भी उसकी वारदात में मदद करते हैं। 

Thief who stole Rs 44 lakh on Diwali caught using Trinetra app
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली पर टेढ़ी बगिया क्षेत्र में तीन घरों को चोर ने निशाना बनाया था। 44 लाख के गहने और नकदी चोरी कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज में चोर शाल ओढ़कर जाता नजर आया। पुलिस के पास उसका चेहरा नहीं था। पहचान के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद ली। चाल-ढाल और कद-काठी से लोगों ने उसकी पहचान कर ली। पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। वह अपनी रकम से जुआ खेलता है।
Trending Videos


20 अक्तूबर की रात को विकास नगर, टेढ़ी बगिया निवासी जलकल विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी उमेश चंद्र के घर में चोरी हुई थी। एक चोर छत के रास्ते से घर में आया था। इसके बाद अलमारी से 24 लाख के गहने और 40 हजार रुपये ले गया था। इसी तरह प्रकाश पुरम में आरओ संचालक के घर में चोरी हुई थी। परिवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


18 लाख के गहने व 1.50 लाख रुपये की चोरी की थी। चोर पड़ोसी की दो मंजिला छत से कूदकर फरार हो गया। इसके अलावा एक सेवानिवृत्त दारोगा के घर से पैंट की जेब से 12 हजार रुपये चोरी किए गए थे। वहीं क्षेत्र में भी तीन दुकानों में चोरी की कोशिश की गई थी।

 

एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया कि चोर को पकड़ना आसान नहीं था। वह सीसीटीवी फुटेज में शाल ओढ़कर जाता नजर आया था। एक फुटेज में वह रास्ते से निकलता दिख रहा था। इसलिए उसकी पहचान के लिए ऐसे लोगों की मदद ली, जो क्षेत्र में ही रहते हों। उन्हें आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में पता हो। कद-काठी और चाल से उसकी पहचान शोभा नगर, फाउंड्री नगर निवासी राजेश शर्मा उर्फ शोखावत के रूप में कर ली गई। 

पुलिस ने अपनी जानकारी को पुख्ता करने के लिए त्रिनेत्र एप पर नाम डालकर जानकारी ली। उस पर पहले से आठ मुकदमे दर्ज मिले। इससे अंदाजा हो गया कि वही हो सकता है। घेराबंदी करके बुधवार रात को उसे कांशीराम आवास योजना क्षेत्र से पकड़ा गया।

 

परिजन दिन में करते हैं रेकी, खुद रात में वारदात
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिवाली पर एक घर में चोरी के बाद गहने के अलावा 40 हजार रुपये मिले थे, जिनमें से 10 हजार रुपये वह जुए में हार गया। 30 हजार रुपये ही उसके पास बचा था। अगली रात उसने एक और घर को निशाना बनाया। इस बार गहने के अलावा डेढ़ लाख रुपये मिले। वह चोरी करके जा रहा था। तभी लोग जाग गए। इस पर उसे छत से कूदना पड़ा। वह घायल हो गया। यहां भी जो रुपये मिले, उनमें कुछ रकम से जुआ खेला। रकम हार गया। 32 हजार बच गए। 

कुछ रकम नशा करने में खर्च कर दिया था। चोरी में मां, पत्नी, बहन और बहनोई पवन उसकी सहायता करते हैं। परिजन दिन में घरों और दुकानों की रेकी करते हैं। रात में वह चोरी करता है। जो गहने और रकम मिलती है, उसे आपस में बांट लेते हैं। पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल भेजा गया था। उसके पास से कुल 59 हजार 500 रुपये मिले हैं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed