सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   agra resident Saanvi becomes captain of Under-19 women cricket team

UP: आगरा की बेटी बनी अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर; जानें काैन हैं सानवी भाटिया

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Fri, 24 Oct 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर प्रदेश के आगरा की बेटी सानवी भाटिया को अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कमान साैंपी गई है। सानवी के कप्तान बनने से शहर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। घर पर लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं। 

agra resident Saanvi becomes captain of Under-19 women cricket team
क्रिकेटर सानवी भाटिया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्रिकेटर सानवी भाटिया को उत्तर प्रदेश अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके चयन की खबर जैसे ही आगरा पहुंची, परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर मिठाई बांटी गई और पड़ोसी भी बधाई देने पहुंचे। 
Trending Videos


शास्त्रीपुरम की शांति रेजिडेंसी में रहने वाली सानवी के पिता गौरव भाटिया ठेकेदार हैं, इनका मेडिसिन का भी काम है। मां रतिका कपूर भाटिया अछनेरा के गोपऊ में सहायक अध्यापिका हैं। पिता ने कहा कि सानवी बचपन से ही क्रिकेट में जुनूनी रही है। सुबह 4 बजे उठकर अभ्यास करने की उसकी आदत रंग लाई है। हमें उस पर गर्व है। मां ने भावुक होते हुए कहा कि हर मां चाहती है कि बेटी उसका और शहर का नाम रोशन करे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सानवी की यह उपलब्धि पूरे आगरा के लिए गर्व की बात है। सानवी की छोटी बहन श्रीनिका भाटिया ने मुस्कुराते हुए कहा, दीदी ने हमेशा हमें सिखाया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। अब हम सब चाहते हैं कि वह टीम को जीत दिलाएं। सानवी भाटिया ने हाल के वर्षों में कई शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। उनके कप्तान बनने से आगरा के खेल प्रेमियों में उत्साह है।

 

यूपी महिला टीम की कमान संभालेंगी सानवी
भिलाई में 26 अक्तूबर से शुरू होने वाली बीसीसीआई की अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश की 22 सदस्यीय टीम का एलान किया गया। टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज आगरा की सानवी भाटिया को सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश टीम का पहला मैच मध्य प्रदेश के साथ होगा। यूपी अंडर-19 महिला टीम में आगरा से कप्तान सानवी भाटिया, सुप्रिया अरेला, भारती सिंह, मनीषा चौधरी, सहारनपुर से उपकप्तान मनीषा चौधरी, कल्पना, वंशिका को जगह दी गई है। 

 

वहीं लखनऊ से सर्वाधिक छह खिलाड़ी चांदनी शर्मा, प्रियांशी यादव, तान्या सिंह, अरिशा मुस्तफा, शशि बालन, सना खान, कानपुर से विदुषी मिश्रा, सिद्धी मिश्रा, निशा वर्मा, मेरठ से रिया भाटी, जान्वी बालियान, पलक सिंह और गाजियाबाद से खुशी त्यागी, श्रान्या टंडन, मुरादाबाद से शुभ चौधरी, हापुड़ से तनिष्का राठौर को शामिल किया गया है। यूपीसीए ने टीम के कोच पद की जिम्मेदारी चित्रा सिंह राघव और शैफाली साहू को सौंपी है। सपोर्टिंग स्टाफ में शिवप्रिया पांडेय, डाॅ. शिवानी लाल और सायमा अली शामिल हैं।

 

कोच ने जताई खुशी
शहर की प्रतिभाशाली क्रिकेटर सान्वी भाटिया को कप्तान बनाए जाने पर उनके कोच लोकेंद्र चाहर ने कहा कि वह परिस्थितियों का सही आकलन करना जानती हैं। पिछले वर्ष भी वह उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम का हिस्सा थीं। कोच मनोज कुशवाहा ने कहा कि शहर में महिला क्रिकेट का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है। शिखा झीगरन ने भी चयन पर खुशी जाहिर की है।

ये भी पढ़ें-Indian Railways: छठ पर मुश्किल हुआ सफर...घंटों देरी से चल रहीं ट्रेनें, इस रूट पर परेशानी; रद्द करा रहे टिकट

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed