{"_id":"68fb34432c99f45435009669","slug":"canter-ran-over-three-bike-riders-brothers-one-killed-and-two-injured-in-firozabad-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा...बाइक सवार भाइयों को कैंटर ने राैंदा, एक की माैत और दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा...बाइक सवार भाइयों को कैंटर ने राैंदा, एक की माैत और दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर
Updated Fri, 24 Oct 2025 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ। दो बाइक पर सवार तीन भाइयों को कैंटर ने राैंद दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। उपचार के दाैरान एक भाई ने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
Accident demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एटा-शिकोहाबाद मार्ग पर कैंटर ने बाइक सवार तीन भाइयों को राैंद दिया। हादसे में एक भाई की माैत हो गई। दो घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर तड़पते घायल भाइयों को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उपचार के दाैरान सोमेश ने दम तोड़ दिया। संदीप और योगेश का इलाज चल रहा है। त्योहार पर दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।
Trending Videos
हादसे में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर तड़पते घायल भाइयों को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उपचार के दाैरान सोमेश ने दम तोड़ दिया। संदीप और योगेश का इलाज चल रहा है। त्योहार पर दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
