सूरज ने बृहस्पतिवार को छुट्टी मनाई। बुधवार रात से शुरू हुई रिमझिम बरसात बृहस्पतिवार को दिनभर होती रही। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। रात में सर्द हवा ने ठंड भड़क गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले चार दिन तक बादल छाएंगे और बारिश के आसार बने रहेंगे। बुधवार की रात से शुरू हुई बूंदाबांदी तड़के रिमझिम बारिश में बदल गई। सुबह सात बजे के बाद आसमान में धुंध छाई रही। सर्द हवा नश्तर की तरह चुभीं। दिनभर बादल छाए रहे तो शाम तक धुंध की चादर नहीं हट सकी। बूंदाबांदी जारी रही। शाम पांच बजे ही अंधेरा हो गया, इस कारण सड़कों पर वाहन चालकों को लाइटें जलानी पड़ीं। शाम छह बजे फिर से बारिश हुई। सर्द हवा से कंपकंपी छूटने लगी। सर्दी का असर बाजारों में भी दिखाई दिया। दोपहर में कमला नगर, राजामंडी, हॉस्पिटल रोड, शाहगंज जैसे व्यस्त बाजारों में लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी।
पहाड़ों पर बर्फबारी आगरा में रिमझिम बरसात: नश्तर की चुभ रहीं हवाएं, पहाड़ी क्षेत्रों जैसी ठंडक, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Fri, 07 Jan 2022 10:20 AM IST
विज्ञापन
