सब्सक्राइब करें

पर्यटन: बढ़ते संक्रमण व बारिश से सैलानियों की संख्या में गिरावट, ताजमहल पर कोरोना काल में हुए ये बदलाव

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Fri, 07 Jan 2022 10:40 AM IST
विज्ञापन
Corona Virus Infection And Bad Weather Effects Taj Mahal Tourists
ताजमहल पर गुरुवार को आए सैलानी - फोटो : अमर उजाला
loader
मौसम की बेरुखी और बढ़ते संक्रमण ने तालमहल पर सैलानियों की संख्या में गिरावट ला दी है। बुधवार को जहां 11056 सैलानियों ने ताज का दीदार किया था, वहीं गुरुवार को 9,848 ही पर्यटक ताज देखने पहुंचे। इनमें 171 विदेशी सैलानी भी शामिल रहे। ताजमहल पर पर्यटक तिरंगी छतरी लिए भी नजर आए। गुरुवार को सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी, जिसके बाद बारिश भी हुई। इसी कारण स्मारकों पर कम सैलानी पहुंचे। वैसे भी कोरोना संक्रमण के रफ्तार पकड़ने के कारण टिकट विंडो बंद कर दी गई हैं। अब सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट बुकिंग हो रही है। ताजमहल के अलावा आगरा किला में 2794, सिकंदरा में   499, मरियम टूम में 32, एत्माद्दौला में 220, महताब बाग में 88 में रामबाग में 48 सैलानी पहुंचे। आगरा में पिछले दो दिनों से बूंदाबांदी हो रही है और तापमान भी लगातार गिर रहा है।
Trending Videos
Corona Virus Infection And Bad Weather Effects Taj Mahal Tourists
कोरोना वायरस: आगरा में कोरोना का सैंपल लेता कर्मचारी - फोटो : अमर उजाला
आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण और बढ़ा है। गुरुवार को फतेहपुर सीकरी से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, डीएम के स्टेनो अविनाश शर्मा, जिले में टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव बर्मन सहित 132 नए संक्रमित मिले हैं। सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि वह दस दिनों से प्रदेश के दौरे पर थे। खांसी, जुकाम के लक्षण होने पर जांच कराई तो कोरोना की पुष्टि हुई है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Corona Virus Infection And Bad Weather Effects Taj Mahal Tourists
जिलाधिकारी आगरा कार्यालय - फोटो : अमर उजाला
डीएम कैंप ऑफिस पर तैनात स्टेनो अविनाश शर्मा में संक्रमण की पुष्टि डीएम ने की है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एसीएमओ डॉ. संजीव बर्मन सहित दो सरकारी व तीन निजी चिकित्सक संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इनसे पहले जिले में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन, भाजपा विधायक योंगेद्र उपाध्याय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
Corona Virus Infection And Bad Weather Effects Taj Mahal Tourists
ताजमहल पर गर्म कपड़ों में आए सैलानी - फोटो : अमर उजाला
जनवरी में सोमवार से ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर टिकट काउंटर बंद कर केवल ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई। कोरोना के केस की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने केवल ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है, हालांकि ताजमहल के अंदर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदने के लिए मुख्य गुंबद के नीचे चमेली फर्श पर काउंटर चालू है। 
 
विज्ञापन
Corona Virus Infection And Bad Weather Effects Taj Mahal Tourists
ताजमहल पर दिखा सर्दी का असर - फोटो : अमर उजाला
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 27 नवंबर से ताजमहल में और अन्य स्मारकों में एक दिसंबर से ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए टिकट काउंटर शुरू किए थे। हर दिन ऐसे सैलानियों की संख्या एक चौथाई से ज्यादा थी यानी ताज पर 4 से 6 हजार पर्यटक हर दिन ऑफ लाइन यानी टिकट काउंटर से टिकटें खरीद रहे थे। अब सोमवार से सभी स्मारकों पर टिकट खिड़कियां बंद कर देने से पर्यटक केवल ऑनलाइन टिकट ही बुक कर पाएंगे। आगरा में ताजमहल के साथ आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकदंरा, एत्माद्दौला, महताब बाग, रामबाग और मरियम के मकबरे में एएसआई टिकट वसूलती है।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed