आगरा के आर मधुराज हॉस्पिटल चलाने वाले राजन सिंह आग लगने पर घर के बाहर निकल आए थे। मगर, छोटा बेटा ऋषि और बेटी सिमरन अंदर फंसे रह गए। जब उन्हें दोनों के अंदर ही रह जाने का पता चला दौड़ पड़े। धुएं और अंधेरे के बीच घर में घुसे तो बाहर नहीं निकल सके। उनके बाहर नहीं आने पर लोगों के साथ ही पुलिस घर के अंदर पहुंची थी। राजन कमरे में फर्श पर पड़े थे, जबकि बेटी बेड पर थी, वह सोती रह गई थी। बेटा बाथरूम में मिला। तीनों की सांसें थम चुकी थीं।
{"_id":"633e4a7dfae1bd1a995651fc","slug":"hospital-fire-daughter-was-sleeping-son-was-hiding-in-bathroom-rajan-trapped-when-he-went-to-save","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hospital Fire: सो रही थी बेटी, बाथरूम में छिप गया था बेटा, बचाने के लिए गए राजन खुद भी फंस गए, दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hospital Fire: सो रही थी बेटी, बाथरूम में छिप गया था बेटा, बचाने के लिए गए राजन खुद भी फंस गए, दर्दनाक मौत
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 06 Oct 2022 09:09 AM IST
विज्ञापन
आर मधुराज अस्पताल में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
अस्पताल संचालक और उनके पिता गोपीचंद
- फोटो : अमर उजाला
यही कहा कि घर में आग लगी थी। हर तरफ धुआं भरा हुआ था। बिजली गुल होने से अंधेरा हो गया। फिर किसी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वह बार-बार बच्चों को ढूंढ रहे थे। चार मरीज, तीमारदार और कर्मचारी बाहर आ गए थे। मगर, बच्चे नहीं दिखाई दे रहे थे। पहले उन्हें लवी नजर आया। बाद में बहू दिखी। वह अस्पताल के अंदर से जा रही सीढ़ियों से बाहर आ गई। आखिरी में राजन सामने आ गया। मगर, सिमरन और ऋषि कहीं नहीं दिख रहे थे। काफी देर तक आवाज लगाई, तब भी वो सामने नहीं आए। तब लगा कि दोनों अंदर ही सोते रह गए होंगे। बहू बच्चों के लिए चीखने लगी। इस पर राजन दौड़ पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल संचालक की पत्नी
- फोटो : अमर उजाला
गोपीचंद ने बताया कि राजन मुंह पर कपड़ा लेकर अंदर की तरफ चले गए। फिर बाहर नहीं आए। ऐसे में वह (गोपीचंद) डर गए। इस पर वो बगल के होटल की छत से अपने घर की छत पर पहुंचे। यहां से सीढ़ियां घर के अंदर जाती हैं। उससे वो अंदर पहुंचे। तब तक पुलिस और अन्य लोग भी अंदर चले गए थे। राजन फर्श पर पड़ा था।
आग की चपेट में आकर डॉक्टर, उनकी बेटी और बेटे की मौत
- फोटो : अमर उजाला
उन्होंने बताया कि सिमरन बेड पर थी। ऐसा लग रहा था कि वह सेाती रह गई। ऋषि बाथरूम में बेहोश पड़ा हुआ था। उसने बचने के लिए ऐसा किया होगा, लेकिन बाथरूम में भी धुआं भर गया। आधे घंटे बाद उन्हें बाहर निकाला गया। मगर, तब तक तीनों की जान जा चुकी थी।
विज्ञापन
आर मधुराज अस्पताल में लगी थी आग
- फोटो : अमर उजाला
