सब्सक्राइब करें

Agra: मेडिकल एजेंसी पर छापा, सात घंटे चली जांच, खंगाले बिल और दवाएं

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 01 Oct 2022 08:09 PM IST
सार

लोकल कमिश्नर की टीम पुलिस के साथ मेडिकल एजेंसी पर पहुंची थी।

विज्ञापन
Raid on medical agency investigation lasted for seven hours searched bills and medicines
लोकल कमिश्नर जांच करते हुए - फोटो : अमर उजाला

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर लोकल कमिश्नर अंजुम जावेद के साथ टीम ने शनिवार को फुव्वारा स्थित गोगिया मार्केट में बंसल मेडिकल एजेंसी पर जांच की। सात घंटे तक टीम ने मधुमेह की दवाओं और बिलों को चेक किया। टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रही। इससे बाजार में हड़कंप की स्थिति रही। टीम के जाने पर ही दुकानदारों ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि फर्जी बिल काटकर नकली दवाओं को बेचने की आशंका है। इस पर ही यह जांच की गई।



थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद पांडेय ने बताया कि दिल्ली की बोहिृंगर इंगेलहेन फार्मा कंपनी ने हाईकोर्ट में सिविल वाद दाखिल किया है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी की नकली दवाएं फर्जी बिलिंग पर आगरा सहित अन्य जगह पर बेची जा रही हैं। हाईकोर्ट ने अंजुम जावेद को लोकल कमिश्नर नियुक्त किया है। इसमें फुव्वारा स्थित गोगिया मार्केट की विष्णु बंसल की बंसल मेडिकल एजेंसी में निरीक्षण की अनुमति मांगी थी। हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार दोपहर को 12 बजे लोकल कमिश्नर चार सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे।

Raid on medical agency investigation lasted for seven hours searched bills and medicines
बिलों को भी देखा गया - फोटो : अमर उजाला
टीम ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के साथ टीम दुकान पर पहुंची। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आसपास की दुकानें बंद होने लगीं। ग्राहकों को भी वापस कर दिया गया। तकरीबन सात बजे तक कार्रवाई चलती रही। टीम ने निरीक्षण में दवाओं और बिल को चेक किया। टीम अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल करेगी। टीम ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Raid on medical agency investigation lasted for seven hours searched bills and medicines
आगरा का फव्वारा बाजार - फोटो : अमर उजाला

पहले भी आ चुकी हैं कई टीम

फुव्वारा बाजार में दिल्ली, पंजाब और राजस्थान की विशेष टीम पहले भी आ चुकी हैं। नकली दवाओं और फर्जी बिल काटने पर जांच की जा रही है। दवा विक्रेताओं पर शिकंजा कसा जा चुका है।
Raid on medical agency investigation lasted for seven hours searched bills and medicines
मेडिकल स्टोर पर जांच करती औषधि विभाग की टीम (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला

250 करोड़ की दवाएं पकड़ी गईं

ताजनगरी में दो साल में 250 करोड़ रुपये की नकली और नशे की दवाएं पकड़ी जा चुकी हैं। कफ सिरप की सबसे ज्यादा कालाबाजारी बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लोदश तक हो चुकी है।
विज्ञापन
Raid on medical agency investigation lasted for seven hours searched bills and medicines
दवाओं की जखीरा (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला

कई राज्यों में फैला है कारोबार

गर्भपात किट की कालाबाजारी हरियाणा, राजस्थान, बांग्लादेश तक हो चुकी है। नशे और नकली दवाओं का कारोबार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र तक फैला हुआ है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed