सब्सक्राइब करें

मैनपुरी में गल्ला व्यापारी का अपहरण: अब तक नहीं लगा कोई सुराग, आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम

संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 29 Nov 2021 12:54 PM IST
विज्ञापन
ration trader family members blocked highway in mainpuri
परिजनों ने हाईवे किया जाम - फोटो : अमर उजाला

मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव सहारा निवासी गल्ला व्यापारी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। व्यापारी रविवार शाम से लापता हैं। वो दिनभर व्यापारियों से तगादा करने के बाद बेवर से अपने घर लौट रहे थे। देरशाम उनकी बाइक बेवर थाना क्षेत्र में एक संपर्क मार्ग पर खड़ी मिली थी। परिजनों ने रात में ही पुलिस को व्यापारी के लापता होने की सूचना दे दी थी, लेकिन 20 घंटे बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार सुबह नेशनल हाइवे- 92 पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। घटना से गल्ला व्यापारियों में भी आक्रोश है। मंडी में सुबह काफी देर तक खरीद नहीं हुई। जिससे किसान परेशान दिखे। इधर, थाना बेवर में दो नामजद समेत तीन के खिलाफ अपहरण मुकदमा दर्ज कराया गया है। 



संबंधित खबर- मैनपुरी में व्यापारी लापता: संपर्क मार्ग पर खड़ी मिली बाइक, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

Trending Videos
ration trader family members blocked highway in mainpuri
व्यापारी बलराम सिंह - फोटो : अमर उजाला

गांव सहारा निवासी व्यापारी बलराम सिंह (50) कुसमरा उप मंडी में महाराज ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। रविवार को वह रुपयों की वसूली के लिए बाइक से क्षेत्र में गए थे। परिजनों की ओर से जब व्यापारी से संपर्क न हो पाने की सूचना पुलिस को दी गई। अपहरण की आशंका के चलते पुलिस ने तलाश शुरू कर दी, लेकिन 20 घंटे बीतने के बाद भी व्यापारी का कोई सुराग नहीं लग पाया।

विज्ञापन
विज्ञापन
ration trader family members blocked highway in mainpuri
हाईवे पर बैठे व्यापारी के परिजन - फोटो : अमर उजाला
व्यापारी का पता नहीं चलने पर उनके परिजन चितिंत हैं। सोमवार की सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने गांव सहारा के समीप बरेली-इटावा हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर सीओ भोगांव, थानाध्यक्ष किशनी, एसडीएम किशनी पहुंच गए। अफसरों ने परिजनों को समझा-बुझाकर हाईवे से हटाया। 
ration trader family members blocked highway in mainpuri
लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम - फोटो : अमर उजाला
व्यापारी के परिजनों का आरोप था कि पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है। अब तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। जबकि रात को ही तहरीर दे दी थी। हालांकि थानाध्यक्ष किशनी का कहना है कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम व्यापारी की तलाश में जुटी है। 
विज्ञापन
ration trader family members blocked highway in mainpuri
व्यापारी के परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल - फोटो : अमर उजाला
बता दें कि गल्ला व्यापारी बलराम सिंह ने अपने भतीजे कृष्णा से फोन पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वे गांव खूजा के सामने पहुंचे हैं। एक स्विफ्ट कार उन्हें बार-बार ओवरटेक कर रही है। उन्होंने इस कार से खतरे की भी आशंका जताई थी। इसके ठीक पांच मिनट बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था। व्यापारी की बाइक जहां मिली है वह स्थान खूजा से लगभग एक किलोमीटर दूर है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed