सब्सक्राइब करें

UP: टोल फ्री हुआ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे...निकल गए हजारों वाहन, जानिए क्या रही वजह

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Sun, 19 Oct 2025 11:22 AM IST
सार

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा से वाहन गुजरते रहे, लेकिन न तो उन वाहनों से टोल लिया गया और न ही उन्हें रोका गया। कर्मचारी टोल प्लाजा पर तैनात थे, लेकिन सबकुछ देखते रहे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन वह भी कुछ न कर सकी।
 

विज्ञापन
Toll free on Agra Lucknow Expressway on diwali
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टाेल फ्री। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के फतेहाबाद स्थित टोल प्लाजा के 21 कर्मचारी दीपावली का बोनस न मिलने पर हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गए। इससे शनिवार रात 12 बजे से टोल प्लाजा फ्री हो गया। वाहन बिना टोल दिए ही हजारों वाहन निकल गए।


श्रीसाईं व दातार कंपनी के कर्मचारी शनिवार रात टोल प्लाजा के बूम खोलकर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा दो-तीन दिन से कहा जा रहा है कि बोनस का पैसा आपके खाते में आ जाएगा, लेकिन अभी तक पैसा नहीं दिया गया। मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
 
Trending Videos
Toll free on Agra Lucknow Expressway on diwali
प्रदर्शन करते कर्मचारी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अधिकारियों ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और टोल प्लाजा से वाहन गुजरते रहे। धरना प्रदर्शन करने वालों में मिंटू सिंह धाकरे, रामकुमार केशव सिंह गुर्जर, शिवकुमार, सचिन गोस्वामी, दिलीप पांडे, अतुल आदि रहे। दातार कंपनी के जनरल मैनेजर संजय सिक्का ने कहा कि हड़ताल खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Toll free on Agra Lucknow Expressway on diwali
कर्मचारियों ने किया हंगामा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यमुना एक्सप्रेस-वे से गुजरे 45 हजार वाहन
यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की संख्या सामान्य से कई गुना अधिक रही। एक दिन में 18 से 20 हजार गुजरने वाले वाहनों की संख्या शनिवार को बढ़कर करीब 45 हजार हो गई। टोल प्रशासन ने टोल प्लाज की सभी 24 टोल लाइनें खोल दीं। इसके बाद भी ट्रैफिक पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका। टोल प्रभारी तुलसीराम गुर्जर ने बताया कि सामान्य दिनों में 16 लाइनें खोली जाती हैं। त्योहार को देखते हुए सभी 24 लाइनों को खोल दिया है। 

 
Toll free on Agra Lucknow Expressway on diwali
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टाेल फ्री। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहाबाद टोल प्लाजा पर भी लंबा जाम
टोल पर वाहनों की एक किलोमीटर लंबी कतार लगी। यात्रियों को निकलने में परेशानी का समाना करना पड़ा। उन्हें दो मिनट के रास्ते को तय करने में 10 से पंद्रह मिनट लगे। जाम में जूझना पड़ा। टोल प्रबंधन को यातायात व्यवस्था सही करने के लिए टोल की इमरजेंसी लाइनों को खोलना पड़ा।

 
विज्ञापन
Toll free on Agra Lucknow Expressway on diwali
धरने पर कर्मचारी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रहनकलां टोल से गुजरे 25 हजार वाहन
शनिवार को रहनकलां टोल प्लाजा से वाहनों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ। नोएडा-दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों के लिए 16 लाइनें खुली रहीं। टोल इंचार्ज शिववीर सिंह के बताया कि सामान्य दिनों में 24 घंटों में 15 से 16 हजार गुजरते हैं। शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 25 हजार तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें-UP: बेटे को मृत दिखाकर एलआईसी से हड़पे 72.15 लाख रुपये, 17 साल बाद खुला राज; पिता सहित पांच पर केस दर्ज

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed