तस्वीरों में बलिया अग्निकांड: कोई रोते को दे रहा दिलासा, तो कोई जले सामान से बीन रहा चावल, ये मंजर रुला देगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बलिया
Published by: किरन रौतेला
Updated Thu, 08 Jun 2023 11:41 AM IST
सार
बलिया के गोपालनगर साहनी बस्ती में बुधवार को भयानक आग लग गई। जिससे दर्जनों झोपड़ियां आग में स्वाहा हो गईं। आग में 39 लोगों की 125 रिहायशी झोपड़ी, तीन मोटरसाइकिल, 55 साइकिल, नगदी करीब 8 लाख से अधिक, आभूषण, खाद्यान्न, पशुचारा, चौकी सबकुछ जलकर राख हो गया है।
विज्ञापन

