सब्सक्राइब करें

UP: धधकती बस में छटपटा रहे थे महिलाएं और बच्चे...पहले ट्रक, फिर ट्रांसफार्मर से टकराकर आग का गोला बनी थी गाड़ी

जितेंद्र प्रताप सिंह, अमर उजाला, बलरामपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 03 Dec 2025 10:25 AM IST
सार

बलरामपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। कोतवाली देहात इलाके के फुलवरिया बाईपास पर सोमवार देर रात करीब 2:15 बजे सोनौली से दिल्ली जा रही निजी बस से ट्रक की टक्कर हो गई। इससे बस में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 यात्री झुलस गए।

विज्ञापन
Balrampur big accident bus caught fire after colliding with a truck and then a transformer
balrampur accident - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
महराजगंज जिले के नेपाल से लगते सोनौली बॉर्डर से सोमवार शाम बस (यूपी 22 एटी, 0245) यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। देर रात फुलवरिया बाईपास पर ओवरब्रिज से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 21 डीटी, 5237) बस से टकरा गया। इससे बस पास के ही ट्रांसफार्मर से टकराई और फिर आग का गोला बन गई। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक शव ट्रक के नीचे दबा मिला। मृतकों में से एक की पहचान राधा पत्नी लालबहादुर, निवासी गुल्मी (नेपाल) के रूप में हुई है।


जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मंगलवार सुबह संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती 19 यात्रियों का हाल जाना। एसपी विकास कुमार ने बताया कि हर पहलू की जांच कराई जा रही है। प्राथमिक तौर पर आशंका जताई गई है कि बस की रफ्तार अधिक थी। 
Trending Videos
Balrampur big accident bus caught fire after colliding with a truck and then a transformer
बलरामपुर में आग में जली बस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ओवरब्रिज से उतरने के बाद वह रफ्तार में ही आगे बढ़ी। बस चौराहे से आगे नहीं निकल सकी थी। इसी दौरान उससे ट्रक की टक्कर हो गई। आशंका इस बात की भी है कि ब्रेक फेल हो गया हो या चालक को झपकी आई हो। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। बस के फ्यूल टैंक से आग भड़कने की बात सामने आ रही है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Balrampur big accident bus caught fire after colliding with a truck and then a transformer
बलरामपुर में घटना के बाद मौके पर पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलवरिया बाईपास पर सोमवार देर रात सड़क हादसे का मंजर भयावह था। चीख-पुकार के बीच धू-धू कर जलती बस देखकर स्थानीय लोग सहम गए। बड़ी अनहोनी की आशंका में बचाव के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस बीच पहुंची पुलिस टीम की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास शुरू हुआ।
Balrampur big accident bus caught fire after colliding with a truck and then a transformer
बलरामपुर में आग में जली बस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ऊनी कपड़ों से लदे ट्रक की टक्कर के बाद यात्री बस बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे ट्रक व बस में आग लग गई। अंधेरे में अचानक उठी लपटें और यात्रियों की चीख सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल पड़े। भड़कती लपटों के कारण कोई बस के पास नहीं जा पा रहा था।
विज्ञापन
Balrampur big accident bus caught fire after colliding with a truck and then a transformer
बलरामपुर में आग में जली बस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बस के अंदर फंसे यात्री मदद की गुहार लगाते रहे। कोई खिड़की तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तो कोई सीटों के बीच फंसा हुआ कराह रहा था। धुआं इतना अधिक था कि मौके पर खड़े लोगों की हालत भी खराब होने लगी। कुछ यात्री खुद खिड़की तोड़कर बाहर निकले। महिलाएं और बच्चों को बस के अंदर छटपटाता देख स्थानीय लोगों ने बस के शीशे तोड़ने शुरू किए। बस के अंदर फंसे यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed