{"_id":"692f2a4f98a90774c90462df","slug":"bus-fuel-tank-catches-fire-after-collision-with-truck-balrampur-news-c-99-1-slko1029-138121-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: ट्रक के टकराने से बस के फ्यूल टैंक में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: ट्रक के टकराने से बस के फ्यूल टैंक में लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
फुलवरिया बाईपास के पास जल रही बस।
विज्ञापन
बलरामपुर। फुलवरिया बाइपास चौराहे पर हुए हादसे में ट्रक के टकराने से एसी बस के फ्यूल टैंक में आग लगी थी। बस नाले की तरफ जाकर पलटी थी। ट्रक सीधे फ्यूल टैंक से टकराया था। ट्रक सड़क से हटकर 33/11 केवी लिफ्ट कैनाल विद्युत उपकेंद्र के डबल-पोल अंडरग्राउंड एक्सपोजर और ट्रांसफार्मर पर चढ़कर पलट गया।
पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने हादसे के बाद मौके की जांच कर रिपोर्ट जारी की है। उपखंड अधिकारी-तृतीय गौरव शर्मा ने बताया कि ट्रक के टकराने से उपकेंद्र पर तेज जर्क आया और 11 केवी डीएम आवास फीडर की आपूर्ति ट्रिप हो गई। टीम ने पहुंचकर जांच की, जिसमें सुरक्षा कारणों से प्रभावित 11 केवी एवं संबंधित एलटी लाइन पर पुनः ट्रायल नहीं लिया गया।
स्थलीय निरीक्षण कर शाम को आपूर्ति बहाल की गई। बताया कि बस का कोई भी हिस्सा न तो 11 केवी लाइन से टकराया और न ही एलटी लाइन में उलझा। बिजली विभाग की टीम को पूरे दिन आपूर्ति बहाल करने के लिए मशक्कत की। बताया कि हादसे में करंट का कोई प्रभाव नहीं था।
हाईटेंशन लाइन से उलझी होती बस तो होती मुश्किल
हादसे में हाईटेंशन लाइन से बस उलझी तो हादसा और गंभीर हो जाता। एसी बस होने और सुबह के समय यात्रियों के नींद या आराम की स्थिति में होने से जान की जोखिम और बढ़ जाती। पावर कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह तो शुक्र था कि हादसे के बाद आपूर्ति प्रभावित हो गई और बस के बजाये ट्रक डबल-पोल अंडरग्राउंड एक्सपोजर से टकराया।
इससे काफी लोग बच गए। करंट से लोगों को बचाना मुश्किल हो सकता था। कैसे कोई बस के शीशा तोड़ता और कैसे लोग बाहर निकलते। फिर भी फ्यूल टैंक से टक्कर होने से हादसा हुआ है। पावर कारपोरेशन ने अपनी रिपोर्ट पुलिस विभाग को भी भेजी है।
रामपुर की थी बस, मुरादाबाद का है ट्रक
परिवहन विभाग की टीम ने भी हादसे के बाद जांच किया। एआरटीओ बृजेश ने बताया कि टूरिस्ट परमिट पर बस चल रही थी। यह रामपुर में पंजीकृत है, वहां के परिवहन विभाग को जानकारी भेजी गई है। बस को बढ़नी में भी यात्री बैठाने थे, इसलिए वह सोनौली से सीधे दिल्ली न जाकर बढ़नी होते हुए दिल्ली जा रही थी।
आल इंडिया परमिट होने से रूट की कोई बाध्यता नहीं है। इसी तरह मालवाहक ट्रक मुरादाबाद का है और कपड़े लेकर जा रहा था। अभी यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक कहां जा रहा था। इस रूट से असम और बिहार तक ट्रक जाते हैं।
Trending Videos
पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने हादसे के बाद मौके की जांच कर रिपोर्ट जारी की है। उपखंड अधिकारी-तृतीय गौरव शर्मा ने बताया कि ट्रक के टकराने से उपकेंद्र पर तेज जर्क आया और 11 केवी डीएम आवास फीडर की आपूर्ति ट्रिप हो गई। टीम ने पहुंचकर जांच की, जिसमें सुरक्षा कारणों से प्रभावित 11 केवी एवं संबंधित एलटी लाइन पर पुनः ट्रायल नहीं लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थलीय निरीक्षण कर शाम को आपूर्ति बहाल की गई। बताया कि बस का कोई भी हिस्सा न तो 11 केवी लाइन से टकराया और न ही एलटी लाइन में उलझा। बिजली विभाग की टीम को पूरे दिन आपूर्ति बहाल करने के लिए मशक्कत की। बताया कि हादसे में करंट का कोई प्रभाव नहीं था।
हाईटेंशन लाइन से उलझी होती बस तो होती मुश्किल
हादसे में हाईटेंशन लाइन से बस उलझी तो हादसा और गंभीर हो जाता। एसी बस होने और सुबह के समय यात्रियों के नींद या आराम की स्थिति में होने से जान की जोखिम और बढ़ जाती। पावर कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह तो शुक्र था कि हादसे के बाद आपूर्ति प्रभावित हो गई और बस के बजाये ट्रक डबल-पोल अंडरग्राउंड एक्सपोजर से टकराया।
इससे काफी लोग बच गए। करंट से लोगों को बचाना मुश्किल हो सकता था। कैसे कोई बस के शीशा तोड़ता और कैसे लोग बाहर निकलते। फिर भी फ्यूल टैंक से टक्कर होने से हादसा हुआ है। पावर कारपोरेशन ने अपनी रिपोर्ट पुलिस विभाग को भी भेजी है।
रामपुर की थी बस, मुरादाबाद का है ट्रक
परिवहन विभाग की टीम ने भी हादसे के बाद जांच किया। एआरटीओ बृजेश ने बताया कि टूरिस्ट परमिट पर बस चल रही थी। यह रामपुर में पंजीकृत है, वहां के परिवहन विभाग को जानकारी भेजी गई है। बस को बढ़नी में भी यात्री बैठाने थे, इसलिए वह सोनौली से सीधे दिल्ली न जाकर बढ़नी होते हुए दिल्ली जा रही थी।
आल इंडिया परमिट होने से रूट की कोई बाध्यता नहीं है। इसी तरह मालवाहक ट्रक मुरादाबाद का है और कपड़े लेकर जा रहा था। अभी यह पता नहीं चल सका है कि ट्रक कहां जा रहा था। इस रूट से असम और बिहार तक ट्रक जाते हैं।