सब्सक्राइब करें

UP: पंचतत्व में विलीन हुए भाजपा विधायक, बरेली में सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, मंत्री-विधायकों ने दिया कंधा

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 03 Jan 2026 06:34 PM IST
सार

बरेली के फरीदपुर में दिवंगत भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल का अंतिम संस्कार किया गया। सीएम योगी ने शनिवार सुबह बरेली पहुंचकर विधायक को श्रद्धांजलि दी। उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया। दोपहर करीब एक बजे दिवंगत विधायक की अंतिम यात्रा निकली। मंत्री और विधायकों ने अर्थी का कंधा दिया। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। 
 

विज्ञापन
BJP MLA Professor Shyam Bihari Lal cremated in Bareilly
विधायक के निधन पर सीएम योगी ने बरेली पहुंच अर्पित किए श्रद्धासुमन - फोटो : संवाद

बरेली के फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल के निधन का दुखद समाचार पाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बरेली पहुंचे। उनके साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी थे। मुख्यमंत्री ने पहले दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी और उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। फिर एकांत में घर के एक कमरे में कुछ पल बैठकर दिवंगत विधायक की पत्नी व दोनों बेटियों व बेटे ईशान से दुख साझा किया और उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दी।



मुख्यमंत्री के पूछने पर दिवंगत विधायक की बेटी शिल्पी ग्वाल ने बताया कि वह बरेली में ही रक्षा संपदा अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं। मुख्यमंत्री ने विधायक की दूसरी बेटी और बेटे ईशान के कॅरिअर के बारे में भी जाना। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया, कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, हिम्मत रखिए... हम सभी आपके साथ हैं। पूरी भाजपा आपके साथ खड़ी है।

Trending Videos
BJP MLA Professor Shyam Bihari Lal cremated in Bareilly
सीएम योगी ने दिवंगत परिजनों को बंधाया ढाढ़स - फोटो : अमर उजाला
सीएम योगी ने परिवार को दी सांत्वना
मुख्यमंत्री शनिवार सुबह 10.43 बजे शक्तिनगर कॉलोनी स्थित दिवंगत विधायक के घर पहुंच गए थे। इसके बाद वह 10.58 बजे वापस त्रिशूल एयरपोर्ट के लिए निकल गए थे। इस बीच 15 मिनट मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक के शोकाकुल परिवार के साथ बिताया। परिवार को सांत्वना देकर कहा कि पूरी पार्टी इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
BJP MLA Professor Shyam Bihari Lal cremated in Bareilly
दिवंगत विधायक के आवास पर सीएम योगी, मंत्री व अन्य लोग - फोटो : संवाद
'डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन से पार्टी को हुई बड़ी क्षति'
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्याम बिहारी लाल के न रहने से पार्टी की बड़ी क्षति हुई, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की मर्जी के आगे हम लोग भी कुछ नहीं कर कसते हैं। इस दौरान वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख भी थे।
BJP MLA Professor Shyam Bihari Lal cremated in Bareilly
दिवंगत विधायक के परिजनों से मिले सीएम योगी - फोटो : ANI
भाजपा के झंडे में लपेटा गया पार्थिव शरीर 
मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद दिवंगत विधायक के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हुई। फूल-मालाओं से सजाकर उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी होने लगी थी। कुछ देर बाद उनके पार्थिव शरीर को भाजपा के झंडे में लपेट कर घर से बाहर लाया गया और उसे अंतिम यात्रा के लिए वाहन पर रखा गया। 
विज्ञापन
BJP MLA Professor Shyam Bihari Lal cremated in Bareilly
मंत्री, विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों ने दिया अर्थी को कंधा - फोटो : संवाद
मंत्री-विधायकों ने दिया कंधा 
दोपहर एक बजे शक्तिनगर कॉलोनी स्थित आवास से दिवंगत विधायक की अंतिम यात्रा फरीदपुर के लिए निकली। घर से बाहर स्वर्गवाहन तक पार्थिव शरीर को लाने के दौरान मंत्री-विधायकों ने उन्हें कंधा दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कंधा दिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed