बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा के पास गुरुवार देर रात एक टैंकर के केबिन में चालक और कंडक्टर अचेत अवस्था में मिले। सूचना पर आई पुलिस ने दोनों को केविन से निकाल कर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कैसे हुई ड्राइवर-कंडेक्टर की मौत: केबिन में मिली लाशें, पास में थीं बोतलें; ठंड में शराब की जगह मेथनॉल पी गए?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फरीदपुर
Published by: विकास कुमार
Updated Fri, 16 Jan 2026 05:22 PM IST
सार
फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों ने खाने के दौरान मेथनॉल नशीला पदार्थ लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। जांच में पता चला कि दिल्ली के प्रेम नगर निवासी चालक पुष्पेंद्र व अंबेडकर नगर निवासी कंडक्टर सुरेंद्र असम से मेथनॉल भरकर कैंटर उत्तराखंड के रुद्रपुर ले जा रहे थे।
विज्ञापन
