बरेली जिले में बृहस्पतिवार को सुबह घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों से कोहराम मच गया। दो हाईवे पर दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए, जिसे पिता-पुत्रों समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा देवरनियां इलाके में नैनीताल हाईवे पर हुआ। इस हादसे में गांव इटौआ निवासी 55 वर्षीय पप्पू, उनके दो बेटे 15 वर्षीय विशाल और 20 वर्षीय विवेक की मौत हो गई। पप्पू की चाची सरोज ने बताया कि सुबह छह बजे दोनों बेटों को बाइक पर साथ लेकर पप्पू किच्छा में मजदूरी करने जा रहे थे। जैसे ही ये लोग गुंडवारा गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया।
UP News: बरेली में पिता-पुत्रों समेत पांच लोगों की मौत, घने कोहरे में सड़क हादसों से मचा कोहराम
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 08 Jan 2026 01:57 PM IST
सार
बरेली जिले में बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण अलग-अलग जगहों पर दो सड़क हादसे हुए। पहला हादसा देवरनियां थाना क्षेत्र में हुआ, जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई।दूसरा हादसा रिठौरा में पीलीभीत हाईवे पर हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। हादसों से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन