सब्सक्राइब करें

UP: आठ साल के बच्चे का कत्ल कर निकाली आंख...बक्से में लाश के साथ मिले चिप्स और नमकीन; सिर के नीचे लगा था तकिया

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 03 Dec 2025 09:18 AM IST
सार

बरेली में आठ साल के बच्चे की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर एक आंख निकाल ली। इसके बाद लाश को बक्से में भरकर नदी किनारे पुल से फेंक दिया। बक्से में शव के साथ पॉपकार्न और नमकीन मिले हैं।

विज्ञापन
eight-year-old boy murder and his eyes were gouged out box was filled with popcorn and snacks In Bareilly
bareilly murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह नकटिया नदी पुल के नीचे लाल रंग के बक्से में आठ साल के बच्चे का शव मिला, जिसकी बांयी आंख निकाली गई थी। बक्से में पॉपकार्न और नमकीन के भरे हुए पाउच थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम व एसपी सिटी पहुंच गए। बच्चे की कहीं और हत्या कर शव फेंकने की बात सामने आ रही है। पहचान के लिए शव रखा गया है, बाद में ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।


इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार विलयधाम के पास हाईवे से जा रहे लोगों ने सुबह के वक्त नदी किनारे बक्सा रखा देखा तो कौतूहलवश कुछ लोग पुल के किनारे से नीचे उतर आए। लोगों ने बक्सा देखा तो करीब आठ साल के बच्चे का शव देखकर वह हैरान रह गए।
Trending Videos
eight-year-old boy murder and his eyes were gouged out box was filled with popcorn and snacks In Bareilly
इसी बक्से में मिला था बच्चे का शव - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों को जानकारी हुई तो एसपी सिटी मानुष पारीक भी यहां आ गए। फॉरेंसिक टीम ने शव मिलने की जगह से साक्ष्य जुटाए। हालांकि यहां से कोई खास सफलता नहीं मिल सकी। स्थानीय ग्रामीणों को भी पुलिस ने बुला लिया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
eight-year-old boy murder and his eyes were gouged out box was filled with popcorn and snacks In Bareilly
इसी बक्से में मिला था बच्चे का शव - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
तंत्र मंत्र के फेर में हत्या की आशंका, बड़ी सफाई से निकाली आंख
बरेली के इज्जतनगर इलाके में नदी किनारे बक्से में मिले बच्चे के शव के मामले में पुलिस इसे तंत्र मंत्र के चक्कर में हत्या से जोड़कर देख रही है।बेहद सफाई से बांयी आंख निकालने और बच्चे का शव रखने का तरीका इसकी हकीकत कर रहा है कि हत्या के पीछे कोई मनोविकृत्त शख्स हो सकता है।
 
eight-year-old boy murder and his eyes were gouged out box was filled with popcorn and snacks In Bareilly
बक्से में बच्चे का शव मिलने के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एसपी सिटी के साथ पहुंची पुलिस ने देखा तो पाया कि बक्से में करीब आठ साल के बच्चे का शव रखा था। बक्से में बच्चे को कंबल में लपेटकर रखा गया और सिर के नीचे छोटा तकिया भी लगा था। बक्से में बच्चों के खाने वाले विभिन्न ब्रांड के चिप्स, सोया व नमकीन के पैकेट भी भरे थे। 
 
विज्ञापन
eight-year-old boy murder and his eyes were gouged out box was filled with popcorn and snacks In Bareilly
बक्से में बच्चे का शव मिलने के मामले में जांच करते अफसर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गले पर था खरोंच का मामूली निशान
बच्चे के गले पर खरोंच का मामूली निशान था, लेकिन हत्या करने लायक कोई चोट नहीं थी। हालांकि बांयी आंख को बेहद सफाई से निकाली गई थी। खतना के लिहाज से देखा तो पाया कि बच्चा मुस्लिम परिवार का रहा होगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed