UP: 38 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त... 20 के फेरों में कटौती, फिर भी दूर नहीं हुई लेटलतीफी, यात्री हुए परेशान
कोहरे के सीजन में बरेली होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की अप-डाउन 38 से ज्यादा ट्रेनों को तीन माह के लिए निरस्त कर दिया गया है। 20 ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की गई है। इससे दिल्ली-लखनऊ मुख्य रेल लाइन पर ट्रैफिक काफी कम हो गया है। बावजूद लेटलतीफी का मर्ज दूर नहीं हो पा रहा। यात्री परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को भी सर्द मौसम में 25 से ज्यादा ट्रेनों ने यात्रियों को तीन घंटे तक इंतजार कराया।
बरेली से होकर रोजाना औसतन 110 गाड़ियां गुजरती हैं। मालगाड़ियों की संख्या अलग है। 38 ट्रेनों को निरस्त किए जाने के बाद गाड़ियों की संख्या घट गई है, इसके बाद भी रेलवे के अधिकारी हैवी ट्रैफिक की बात कह रहे हैं। बरेली-दिल्ली रेलखंड में कई स्थानों पर स्वचालित सिग्नल प्रणाली ने भी काम शुरू कर दिया है। जबकि अभी घने कोहरे का सीजन शुरू भी नहीं हुआ है। गाड़ियों के इंजन में आधुनिक फॉग डिवाइस भी लगाई गई है। लेकिन समयबद्धता में सुधार होता नहीं दिख रहा।
इन गाड़ियों ने कराया इंतजार
19602 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 15651 लोहित एक्सप्रेस तीन- तीन घंटे, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, 15001 दून एक्सप्रेस, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस एक-एक घंटे, 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार विशेष गाड़ी, 15909-10 अवध असम एक्सप्रेस दो-दो घंटे की देरी से आई। 22417 महामना एक्सप्रेस, 12429 लखनऊ-दिल्ली एसी एक्सप्रेस, 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 13009 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 14205 अयोध्या एक्सप्रेस ने भी इंतजार कराया। 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13307-08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13151-52 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस, 12209 कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ, 12369 कुंभ एक्सप्रेस, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे तक देरी से आईं।
काशी विश्वनाथ सप्ताह में दो, जनता एक्सप्रेस तीन दिन निरस्त
कोहरे के कारण काशी विश्वनाथ और जनता एक्सप्रेस के फेरों में भी कटौती की गई है। दोनों गाड़ियों पर यात्रियों का काफी दबाव रहता है। इनको निरस्त किए जाने से यात्रियों की समस्या बढ़ेगी। 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 13 फरवरी तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार और 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बुधवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। 15119 जनता एक्सप्रेस 14 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और 15120 जनता एक्सप्रेस रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
लंबी दूरी की गाड़ियों पर बढ़ गया दबाव
ट्रेनों को निरस्त किए जाने के कारण लंबी दूरी की शेष गाड़ियों पर दबाव बढ़ गया है। बरेली होकर पूर्वांचल, बिहार, दिल्ली, पंजाब, जम्मू, राजस्थान, उत्तराखंड जाने-आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। कई गाड़ियों में रेलवे आरएसी टिकट जारी कर रहा है। इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में भी पांच दिसंबर के बाद आरएसी टिकट जारी किए जा रहे हैं।