Bareilly News: सनराइज अस्पताल में मरीज की मौत, पत्नी ने चिकित्सक पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
बरेली के सनराइज अस्पताल में मरीज की मौत के बाद उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके पति के उपचार में लापरवाही बरती गई। हजारों रुपये वसूले और उनका आयुष्मान कार्ड भी छीन लिया।
विस्तार
बरेली में पीलीभीत बाइपास स्थित सनराइज अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत के बाद उसकी पत्नी ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे से करके अस्पताल से 55 हजार रुपये और कब्जे में लिए आयुष्मान कार्ड को वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
मृतक उर्वेश यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी और भाई ने आरोप लगाया कि सनराइज अस्पताल के मैनेजर सोहेल खान और डॉ. रेहान खान ने पति को छह दिन अस्पताल में भर्ती रखा। इलाज के बदले 55 हजार रुपये वसूले, आयुष्मान कार्ड भी छीन लिया। इलाज में लापरवाही से पति की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम से पूर्व कागज पर हस्ताक्षर करा लिए गए।
प्रकरण पर अस्पताल संचालक डॉ. रेहान का कहना है कि सीएमओ प्रकरण की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है।
मरीज की मौत के बाद अस्पताल के बाहर हुआ था हंगामा
पांच दिन पहले सनराइज अस्पताल में भर्ती होने आए एक मरीज की मौत के बाद परिसर के गेट पर हंगामा हुआ था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। इज्जतनगर थाना पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
अस्पताल से दोपहर बाद जब मरीज के परिजन शव ले जा रहे थे तो एंबुलेंस चालक से विवाद होने लगा। तभी एक युवक खुद को मीडिया कर्मी बताकर वीडियो बनाने लगा।
अस्पताल के प्रबंधक और कथित मीडिया कर्मी की तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों पक्ष ने एकदूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर उनके पास हैं, मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।