सब्सक्राइब करें

बरेली में एलएलबी छात्र की हत्या: प्रधान समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट, तीन साल से सुलग रही थी रंजिश की चिंगारी

संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदपुर (बरेली) Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 12:48 PM IST
सार

बरेली के गांव नवादा बिलसंडी में सोमवार को शाम एलएलबी के छात्र योगेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के वकील भाई मनोज यादव ने प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के पीछे तीन साल पुरानी रंजिश बताई है। जानिए क्या था पूरा घटनाक्रम...।

विज्ञापन
five accused booked including the village head for LLB students murdered in Bareilly
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस, मृतक योगेश का फाइल फोटो - फोटो : संवाद
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में एलएलबी के छात्र योगेश यादव की हत्या के मामले में जहां मोबाइल किस्त के लेनदेन की बात सामने आ रही है, वहीं पीड़ित पक्ष ने अलग ही आरोप लगाया है। योगेश के वकील भाई मनोज ने बताया कि उनके और प्रधान के परिवार के बीच रंजिश की चिंगारी तीन साल से सुलग रही थी। मौका देखकर आरोपियों ने उनके भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे, लेकिन वह तमाशबीन बने रहे। किसी ने योगेश को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। 
Trending Videos
five accused booked including the village head for LLB students murdered in Bareilly
मृतक योगेश के भाई मनोज यादव - फोटो : संवाद
तीन साल से दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल 
गांव नवादा बिलसंडी के दो यादव परिवारों के बीच तीन साल से तनातनी का माहौल था। मनोज यादव ने बताया कि गांव के मौजूदा प्रधान रामरहीश यादव के भतीजे सुमित ने वर्ष 2023 में उनके परिवार की एक युवती के साथ अभद्रता की थी। वह लोग शिकायत करने सुमित के घर गए तो आरोपी पक्ष ने उल्टा उन्हीं लोगों की पिटाई कर दी थी। तब वह लोग थाने पहुंचे। पुलिस ने असली आरोप में मामला दर्ज करने के बजाय सामान्य मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस मामले में भी आरोपियों को हल्की कार्रवाई करके बख्श दिया गया। पुलिस की ढीली कार्रवाई से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
five accused booked including the village head for LLB students murdered in Bareilly
मृतक एलएलबी छात्र योगेश यादव - फोटो : अमर उजाला
यह था पूरा घटनाक्रम 
गांव नवादा बिलसंडी में मोबाइल फोन की किस्त के विवाद में सोमवार शाम एलएलबी के छात्र योगेश यादव (21) की पेट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। योगेश के भाई मनोज यादव की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान रामरहीश, रामऔतार, राम खिलाड़ी, पीके यादव व सुमित उर्फ नन्हे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
 
five accused booked including the village head for LLB students murdered in Bareilly
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम - फोटो : संवाद

नवादा बिलसंडी गांव निवासी योगेश यादव के भतीजे अनुज ने गांव के ही पीके यादव का आधार कार्ड देकर किस्तों पर मोबाइल फोन लिया था। अनुज ने मोबाइल फोन की किस्त जमा नहीं की। पीके यादव ने किस्त जमा करने के लिए अनुज को टोका। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। पीके यादव ने अनुज को थप्पड़ मार दिया। शाम को पीके यादव व अनुज में झगड़ा हुआ। पीके, उसके भाई सुमित और साथियों ने योगेश व उसके भाई को पीटा। सुमित ने तमंचा निकालकर योगेश के पेट में गोली मार दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेश का भाई भी घटना में घायल हो गया। 

विज्ञापन
five accused booked including the village head for LLB students murdered in Bareilly
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम - फोटो : संवाद
चोकर लेने जा रहा था योगेश
योगेश के भाई अधिवक्ता मनोज कुमार सोमवार देर रात फरीदपुर सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण भदौरिया व अन्य अधिवक्ताओं के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भाई योगेश सोमवार को एलएलबी का पेपर देकर आया था। घर आने के बाद योगेश व धीरेंद्र जानवरों के लिए चोकर लेने गांव के अड्डे पर गए थे। इसी दौरान रास्ते में घेर कर ग्राम प्रधान रामरहीश व अन्य आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। यह भी बताया कि उन्होंने आरोपी पक्ष के खिलाफ वर्ष 2023 में मारपीट की रिपोर्ट कराई थी। इसको लेकर विपक्षी रंजिश मान रहे थे। इसी बात लेकर वारदात को अंजाम दिया गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed