Railway News: भारत गौरव पर्यटन ट्रेन कराएगी अयोध्या समेत कई तीर्थों की यात्रा, जानिए टूर पैकेज
अगर आप तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो भारत गौरव पर्यटन ट्रेन बेहतर विकल्प हो सकती है। ये ट्रेन 18 फरवरी को ऋषिकेश से चलेगी। ये ट्रेन अयोध्या समेत कई तीर्थों की यात्रा कराएगी। आईआरसीटीसी ने यात्रा पैकेज जारी करने के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है।
विस्तार
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 18 फरवरी को बरेली से होकर गुजरेगी। यह गाड़ी नौ रात और 10 दिन अयोध्या, वाराणसी, पुरी, जगन्नाथ धाम, गंगा सागर समेत कई तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने यात्रा पैकेज जारी करने के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है।
आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा ने बताया कि भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 18 फरवरी को ऋषिकेश से चलेगी। ट्रेन में स्लीपर, एसी द्वितीय और एसी तृतीय श्रेणी में कुल 767 सीटें रहेंगी। यह गाड़ी विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर (उड़ीसा), कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राममंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती (अयोध्या) के दर्शन कराएगी। उन्होंने बताया कि आसान मासिक किस्तों में ईएमआई पर भी यात्रा की सुविधा दी जा रही है। ईएमआई सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों से ली जा सकती है।
यात्रा पैकेज
स्लीपर श्रेणी- 19110 रुपये प्रति व्यक्ति व पांच से 11 साल तक के बच्चों के लिए 17950 रुपये रखा गया है।
एसी द्वितीय श्रेणी- 31720 रुपये प्रति व्यक्ति व पांच से 11 साल तक के बच्चों के लिए 30360 रुपये रखा गया है।
एसी तृतीय श्रेणी- 41980 रुपये प्रति व्यक्ति व पांच से 11 साल तक के बच्चों के लिए 40350 रुपये रखा गया है।
विस्तार से पहले इंटरसिटी एक्सप्रेस को मिलेगी नई रैक
बरेली-दिल्ली के बीच चलने वाली 14315-16 इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी जल्द नई रैक मिल जाएगी। मंडल स्तर पर इसके लिए कार्रवाई शुरू हो गई है। नई रैक मिलने के बाद गाड़ी को बदायूं होते हुए कासगंज तक विस्तार दिया जाएगा।
इंटरसिटी एक्सप्रेस जर्जर पुरानी आईसीएफ रैक से संचालित की जा रही है। आए दिन कोचों में खराबी के कारण गाड़ी में स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों को लगाकर चलाना पड़ता है। एसी चेयरकार का किराया देने के बाद जब यात्रियों को स्लीपर कोच में यात्रा करनी पड़ती है तो अक्सर जंक्शन पर हंगामा भी होता है।
मंडल के पास अतिरिक्त चेयरकार कोच न होने के कारण पुराने कोचों की बार-बार मरम्मत की जा रही है। ट्रेन को कासगंज तक विस्तार दिया जा चुका है, लेकिन संचालन शुरू नहीं हो सका है। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए चेयरकार श्रेणी के एसी कोच की दूसरी रैक उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रैक मिलने के बाद जल्द कासगंज से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
