सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   census will require providing details about food and water sources along with family information

जनगणना 2027: पारिवारिक जानकारी के साथ देना होगा अनाज-पानी का ब्योरा, पूछे जाएंगे 34 प्रमुख सवाल

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

जनगणना 2027 के प्रथम चरण का आगाज 22 मई से हो रहा है। इसके लिए बरेली जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। डीएम ने बताया कि जनगणना में फील्ड कार्य के लिए 700 से 800 प्रगणक नियुक्त किए जाएंगे।

census will require providing details about food and water sources along with family information
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में आठवीं जनगणना कई मायनों में खास है। 22 मई से इसके प्रथम चरण का आगाज होगा जो 20 जून तक चलेगा। इसमें मकानों की गणना होगी। प्रगणक आपसे 34 सवाल पूछेंगे। पारिवारिक जानकारी के साथ आपको अनाज-पानी का भी ब्योरा देना होगा। इन सवालों के जरिये आपके जीवनस्तर का आंकलन होगा। 
Trending Videos


बरेली में नोडल अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि सवालों के उत्तर देने में संकोच न करें। इसी के आधार पर सरकार योजनाओं का सृजन करती है और पात्रों को लाभ मिलता है। इस बार परिवार का व्यक्ति स्व-गणना भी कर सकेगा। जनगणना का तात्पर्य किसी निश्चित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करने से है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रमुख सवाल
  • रसोईघर की उपलब्धता कैसी है और भोजन गैस पर पकता है या चूल्हे पर? 
  • आपके घर में रेडियो/ट्रांजिस्टर या टेलीविजन है या नहीं? 
  • कंप्यूटर/लैपटॉप और इंटरनेट सुविधा है या नहीं?
  • टेलीफोन, मोबाइल/स्मार्ट फोन है या नहीं?
  • मकान नंबर, उसकी स्थिति और वास्तविक उपयोग क्या है? 
  • परिवार का क्रमांक और परिवार में व्यक्तियों की संख्या कितनी है? 
  • परिवार के मुखिया का नाम और लिंग के साथ ही जाति क्या है? 
  • परिवार में विवाहित दंपतियों की संख्या कितनी है? 
  • पेयजल का स्रोत क्या है? 
  • शौचालय का प्रकार और उसकी सुलभता कैसी है? 
  • गंदे पानी की निकासी के क्या इंतजाम हैं? 
  • भोजन में उपयोग किया जाने वाला मुख्य अनाज क्या है?

समन्वय समिति की पहली बैठक में हुआ मंथन
जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति (डीएलसीसीसी) की पहली बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें कार्मिकों की तैनाती पर चर्चा हुई। समन्वय समिति के अध्यक्ष डीएम/प्रमुख जनगणना अधिकारी अविनाश सिंह ने अधिकारियों को जरूरी जानकारी और दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मास्टर एवं फील्ड ट्रेनर्स, प्रगणकों व पर्यवेक्षकों की सूची को पहले से ही डिजिटल तैयार कर लिया जाए। बैठक का संचालन एडीएम संतोष कुमार सिंह ने किया। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, डीपीआरओ कमल किशोर, अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजया चौधरी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मो. शिब्तेन अली मौजूद रहे।

डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जनगणना पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मकानों की गणना 22 मई से शुरू होगी। जनगणना पूरी तरह पेपरलेस होनी है। फील्ड कार्य के लिए 700 से 800 प्रगणक नियुक्त किए जाएंगे। छह प्रगणकों पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed