सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   child had an intestinal problem but quack doctor performed surgery on his testicles in Bareilly

गलत इलाज से खतरे में पड़ी जान: बच्चे की आंत में थी समस्या, झोलाछाप ने अंडकोष का कर दिया ऑपरेशन, हालत बिगड़ी

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 03:39 PM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में एक झोलाछाप के गलत इलाज से बीमार बच्ची की जान खतरे में पड़ गई। बच्चे की आंतों में समस्या थी, लेकिन झोलाछाप ने अंडकोष का ऑपरेशन कर दिया। इससे बच्चे की हालत बिगड़ गई। पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

child had an intestinal problem but quack doctor performed surgery on his testicles in Bareilly
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के बारादरी क्षेत्र में क्लीनिक खोलकर बैठे झोलाछाप ने आंत की बीमारी से जूझ रहे बच्चे के अंडकोष का ऑपरेशन कर डाला। अधिक खून बहने के कारण बच्चे की हालत बिगड़ गई। पीड़ित बच्चे को परिजन पीजीआई लखनऊ लेकर गए तो झोलाछाप की करतूत का पता चला। बच्चे के पिता ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
Trending Videos

डोहरा गौटिया निवासी शिशुपाल के पुत्र अजय के पेट में समस्या थी। शिशुपाल ने अजय को बारादरी क्षेत्र सनराईज कॉलोनी के पास स्थित पृथ्वी फार्मा क्लीनिक पर दिखाया। वहां झोलाछाप जयवीर ने बताया कि अजय के निजी अंग में समस्या है, जिसे चीरा लगाकर ठीक कर दूंगा। जयवीर ने बताया कि ऐसे ऑपरेशन कर कई मरीजों को ठीक कर चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपी ने 20 हजार रुपये वसूले 
शिशुपाल के मुताबिक जयवीर ने ऑपरेशन करने के लिए 20 हजार रुपये छह दिसंबर को जमा करा लिए। जयवीर ने अजय को कमरे ले जाकर ऑपरेशन कर दिया। इसके बाद 25 दिन में तीन बार टांके बदले और रोज पट्टी भी की। पट्टी के 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूले। अजय के लगातार रक्तश्राव होता रहा जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा: कच्ची दीवार गिरने से युवक की मौत, मां गभीर घायल; 26 फरवरी को होनी थी शादी

 

पीजीआई में भर्ती से किया इनकार 
शिशुपाल अपने पुत्र अजय को लखनऊ पीजीआई लेकर गए तो वहां डाक्टरों ने बताया कि अजय की आंत में समस्या है जबकि उसके अंडकोष का गलत ऑपरेशन कर दिया गया है। पीजीआई में अजय को भर्ती करने से मना कर दिया। बाद में पता चला कि जयवीर झोलाछाप है उसके पास कोई डिग्री नहीं है। जयवीर से शिकायत की तो आरोपी ने फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने बारादरी थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed