गलत इलाज से खतरे में पड़ी जान: बच्चे की आंत में थी समस्या, झोलाछाप ने अंडकोष का कर दिया ऑपरेशन, हालत बिगड़ी
बरेली में एक झोलाछाप के गलत इलाज से बीमार बच्ची की जान खतरे में पड़ गई। बच्चे की आंतों में समस्या थी, लेकिन झोलाछाप ने अंडकोष का ऑपरेशन कर दिया। इससे बच्चे की हालत बिगड़ गई। पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विस्तार
शिशुपाल के मुताबिक जयवीर ने ऑपरेशन करने के लिए 20 हजार रुपये छह दिसंबर को जमा करा लिए। जयवीर ने अजय को कमरे ले जाकर ऑपरेशन कर दिया। इसके बाद 25 दिन में तीन बार टांके बदले और रोज पट्टी भी की। पट्टी के 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूले। अजय के लगातार रक्तश्राव होता रहा जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा: कच्ची दीवार गिरने से युवक की मौत, मां गभीर घायल; 26 फरवरी को होनी थी शादी
पीजीआई में भर्ती से किया इनकार
शिशुपाल अपने पुत्र अजय को लखनऊ पीजीआई लेकर गए तो वहां डाक्टरों ने बताया कि अजय की आंत में समस्या है जबकि उसके अंडकोष का गलत ऑपरेशन कर दिया गया है। पीजीआई में अजय को भर्ती करने से मना कर दिया। बाद में पता चला कि जयवीर झोलाछाप है उसके पास कोई डिग्री नहीं है। जयवीर से शिकायत की तो आरोपी ने फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने बारादरी थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
