{"_id":"670126aa416bc4a3450ee5cb","slug":"nepal-wrestler-vasant-defeated-himachal-badal-in-bareilly-dangal-2024-10-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बरेली में दंगल: नेपाल के पहलवान वसंत का धोबीपाट... हिमाचल के 'कोबरा' को पांच बार दिखाया आसमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरेली में दंगल: नेपाल के पहलवान वसंत का धोबीपाट... हिमाचल के 'कोबरा' को पांच बार दिखाया आसमान
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 05 Oct 2024 05:55 PM IST
विज्ञापन
दंगल में हुए जबरदस्त मुकाबले
- फोटो : सचिन सैनी
बरेली के जोगी नवादा में श्री वनखंडीनाथ मंदिर के मेले में शुक्रवार को आयोजित दंगल में जबरदस्त मुकाबले हुए। नेपाल के पहलवान वसंत ने कई पहलवानों को पटखनी दी। कोबरा के नाम से चर्चित हिमाचल के पहलवान बादल को धोबी पाट दांव से पांच बार चित किया। दंगल में पहलवानों की कुश्ती देख दर्शकों में जबर्दस्त रोमांच दिखा।
Trending Videos
वसंत ने बादल को दी पटखनी
- फोटो : सचिन सैनी
वसंत थापा ने बादल को एक बार पटखनी देने के बाद दोबारा उठने का मौका ही नहीं दिया। एक के बाद एक पांच बार लगातार धूल चटाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वसंत थापा ने बादल को दी पटखनी
- फोटो : सचिन सैनी
पांच बार पटखनी के बाद बादल के साथ आए अन्य पहलवानों ने भी वसंत पर दांव आजमाने की कोशिश की तो उन्हें भी पटखनी का स्वाद चखना पड़ा। गुस्साए वसंत थापा ने किसी को टिकने नहीं दिया। दर्शकों ने भी वसंत का साथ दिया।
वसंत थापा ने बादल को हराया
- फोटो : सचिन सैनी
गोरखपुर से आए मुन्ना पहलवान ने राजस्थान के अजमेरी को धूल चटाई। दंगल में वसंत थापा और बादल के मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच दिखा।
विज्ञापन
बादल समर्थकों ने वसंत से की हाथापाई
- फोटो : सचिन सैनी
वसंत से मिली हार से तिलमिलाए बादल के समर्थकों ने जब थापा को घेरकर हमला करने की कोशिश की तो दर्शक वसंत के समर्थन में आ गए। भीड़ ने मिट्टी के गोले बनाकर फेंके और चप्पलें भी चलीं।