यूपी के शाहजहांपुर के खुटार में पति की हत्या करने के बाद महिला और उसके प्रेमी ने खुद को बचाने के लिए काफी देर तक साजिश की। हरसंभव प्रयास किए, जिससे लोग हत्या को हादसा समझें, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बेटे के बयान से सारी सच्चाई सामने आ गई।
हत्या के चश्मदीद पांच वर्षीय बेटे ने सुबह से मुंह नहीं खोला। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे पुलिस ने महिला को थाने ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया तो वह अम्मी के साथ जाने की जिद करने लगा। ऐसा न होने पर उसने फांसी लगा लेने की बात कही।
2 of 9
मौके पर जमा लोग
- फोटो : अमर उजाला
'अम्मी ने मुझे डपट कर चुपचाप सोने को कहा'
इसके बाद उसने कहा कि अब्बू को मारा तो दो लोगों ने है तो केवल अम्मी को क्यों पकड़ रहे हो। इस पर मृतक की बहन ने उसे शांत कराकर पूछा तो उसने बताया कि रात में उसकी आंख खुली तो अम्मी रिश्तेदार के साथ अब्बू को ईंट से मार रही थीं। अब्बू कह रहे थे कि दोनों को पुलिस से पकड़वा देंगे। उसने अम्मी से कहा कि अब्बू को न मारे तो अम्मी ने उसे डपट कर चुपचाप सोने को कह दिया।
3 of 9
जांच पड़ताल करते अधिकारी और आरोपी महिला
- फोटो : अमर उजाला
वह डर के कारण रजाई में छिप गया और सोने का बहाना कर सुबह तक जागता रहा। मां के खून से सने कपड़े, रजाई आदि बक्से में रखने को वह देखता रहा। सुबह अम्मी के रोने पर वह उठा। आरोपी महिला ने खून से सनी रजाई और कपड़े तो बक्से में बंद कर दिए, लेकिन चारपाई पर लगा खून और दीवारों पर खून के छींटे जल्दबाजी में साफ नहीं कर सकी। फॉरेंसिक टीम ने ये सभी साक्ष्य एकत्र किए हैं। रजाई आदि बेटे के बताने पर ही बरामद की गईं।
4 of 9
जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
दफनाने की थी तैयारी, हल्का दरोगा व सिपाही रहे अनजान
युवक की हत्या के बाद पुलिस को वारदात की जानकारी पूर्वाह्न 11 बजे तब लगी, जब रिश्तेदार और गांव के लोगों की भीड़ जुटी। बड़ा सवाल है कि सुबह पांच बजे गांव के तमाम लोगों को जानकारी होने के बाद भी हल्का दरोगा और सिपाही को घटना का पता क्यों नहीं चल सका। दफनाने के बाद तमाम सबूत मिट जाते तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती? थाना प्रभारी ने भी दोनों से मामले को लेकर नाराजगी जताई है।
5 of 9
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला
- फोटो : अमर उजाला
हत्या में शामिल प्रेमी को उसका पिता व अन्य परिजन 16 वर्ष का बताकर पुलिस को गुमराह करते रहे। उसके पकड़े जाने के बाद जांच की गई तो आधार कार्ड में उसकी आयु 19 वर्ष निकली। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरा आरोपी बालिग है। इसकी पुष्टि भी हो गई है।