सब्सक्राइब करें

UP: 'अब्बू को न मारो अम्मी...' तो डांटकर कराया चुप; 5 साल के बेटे ने बताई कातिल मां और उसके प्रेमी की सच्चाई

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 15 Dec 2024 01:03 PM IST
सार

शाहजहांपुर के खुटार में आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने पर पत्नी ने अपने रिश्तेदार प्रेमी के साथ मिलकर ईंटों से सिर और चेहरा कुचलकर पति को मार डाला। बाद में हत्या को हादसा दर्शाने के लिए शव को घर के बाहर डाल दिया और शोर मचा दिया कि ईंटों का ढेर गिरने से उसकी मौत हो गई है। दोनों को पकड़ लिया गया है।

विज्ञापन
woman along with her lover killed her husband after seeing him in an objectionable condition In Shahjahanpur
shahjahanpur murder - फोटो : अमर उजाला
यूपी के शाहजहांपुर के खुटार में पति की हत्या करने के बाद महिला और उसके प्रेमी ने खुद को बचाने के लिए काफी देर तक साजिश की। हरसंभव प्रयास किए, जिससे लोग हत्या को हादसा समझें, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बेटे के बयान से सारी सच्चाई सामने आ गई।
loader


हत्या के चश्मदीद पांच वर्षीय बेटे ने सुबह से मुंह नहीं खोला। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे पुलिस ने महिला को थाने ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया तो वह अम्मी के साथ जाने की जिद करने लगा। ऐसा न होने पर उसने फांसी लगा लेने की बात कही।
woman along with her lover killed her husband after seeing him in an objectionable condition In Shahjahanpur
मौके पर जमा लोग - फोटो : अमर उजाला
'अम्मी ने मुझे डपट कर चुपचाप सोने को कहा'
इसके बाद उसने कहा कि अब्बू को मारा तो दो लोगों ने है तो केवल अम्मी को क्यों पकड़ रहे हो। इस पर मृतक की बहन ने उसे शांत कराकर पूछा तो उसने बताया कि रात में उसकी आंख खुली तो अम्मी रिश्तेदार के साथ अब्बू को ईंट से मार रही थीं। अब्बू कह रहे थे कि दोनों को पुलिस से पकड़वा देंगे। उसने अम्मी से कहा कि अब्बू को न मारे तो अम्मी ने उसे डपट कर चुपचाप सोने को कह दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
woman along with her lover killed her husband after seeing him in an objectionable condition In Shahjahanpur
जांच पड़ताल करते अधिकारी और आरोपी महिला - फोटो : अमर उजाला
वह डर के कारण रजाई में छिप गया और सोने का बहाना कर सुबह तक जागता रहा। मां के खून से सने कपड़े, रजाई आदि बक्से में रखने को वह देखता रहा। सुबह अम्मी के रोने पर वह उठा। आरोपी महिला ने खून से सनी रजाई और कपड़े तो बक्से में बंद कर दिए, लेकिन चारपाई पर लगा खून और दीवारों पर खून के छींटे जल्दबाजी में साफ नहीं कर सकी। फॉरेंसिक टीम ने ये सभी साक्ष्य एकत्र किए हैं। रजाई आदि बेटे के बताने पर ही बरामद की गईं।
woman along with her lover killed her husband after seeing him in an objectionable condition In Shahjahanpur
जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
दफनाने की थी तैयारी, हल्का दरोगा व सिपाही रहे अनजान
युवक की हत्या के बाद पुलिस को वारदात की जानकारी पूर्वाह्न 11 बजे तब लगी, जब रिश्तेदार और गांव के लोगों की भीड़ जुटी। बड़ा सवाल है कि सुबह पांच बजे गांव के तमाम लोगों को जानकारी होने के बाद भी हल्का दरोगा और सिपाही को घटना का पता क्यों नहीं चल सका। दफनाने के बाद तमाम सबूत मिट जाते तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती? थाना प्रभारी ने भी दोनों से मामले को लेकर नाराजगी जताई है। 
 
विज्ञापन
woman along with her lover killed her husband after seeing him in an objectionable condition In Shahjahanpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला - फोटो : अमर उजाला
हत्या में शामिल प्रेमी को उसका पिता व अन्य परिजन 16 वर्ष का बताकर पुलिस को गुमराह करते रहे। उसके पकड़े जाने के बाद जांच की गई तो आधार कार्ड में उसकी आयु 19 वर्ष निकली। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरा आरोपी बालिग है। इसकी पुष्टि भी हो गई है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed