बिजनाैर जनपद के मंडावर में शराबियों की बदसलूकी और छेड़छाड़ से तंग आकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। महिलाओं ने देशी शराब की दुकान पर जमकर हंगामा किया। उन्हें किसान यूनियन का भी साथ मिली। आखिरकर महिलाओं और किसानों ने देशी शराब की दुकान पर ताला लगा दिया। उधर, इसी बीच शराब खरीदने पहुंचे एक युवक को महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई करते हुए दौड़ा लिया। ठेके पर दिनभर हंगामा चलता रहा।
Bijnor: महिलाओं ने शराबियों को चप्पल लेकर दाैड़ाया, ठेके पर जड़ा ताला, बोलीं-इन्होंने निकलना दुश्वार कर डाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर
Published by: Dimple Sirohi
Updated Tue, 06 Aug 2024 05:00 PM IST
विज्ञापन