सब्सक्राइब करें

Bulandshahr Case: 'शाम को मिलेंगे', बेटी ने आखिरी बार मां से कहे थे ये शब्द; मंगेतर से इतने बजे हुई लास्ट बात

अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 12 May 2025 01:27 PM IST
सार

बुलंदशहर गैंगरेप और हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। बेटी ने मां से आखिरी बार कहा था कि शाम को मिलेंगे, तीन दिन बाद उसकी मौत की सूचना आई। मृतक किशोरी की मंगेतर से शाम छह बजे बात हुई थी। इसके बाद उसकी बात नहीं हुई थी।

विज्ञापन
Bulandshahr harassment murder case daughter last spoke to her mother at 2 o clock spoke to her fiance at 6 pm
1 of 11
Bulandshahr harassment - फोटो : अमर उजाला
loader
उत्तर प्रदेश में हुए चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड ने हिला कर रख दिया है। जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बुलंदशहर जिले की खुर्जा पुलिस पूरे प्रकरण में गहनता से जांच में जुट गई है। पुलिस ने नोएडा से लेकर खुर्जा तक, जिस रूट पर आरोपियों की कार घूमी, वहां-वहां लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। नोएडा में आरोपियों ने जहां से बीयर खरीदी वहां की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। 

अब नया खुलासा हुआ है कि गौतमबुद्धनगर की सूरजपुर थाने की पुलिस ने भी लापरवाही की हदें पार कर दीं। गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तीन दिन तक मृतक किशोरी के परिजन भटकते रहे। सूरजपुर पुलिस ने मेरठ के जानी थाना इलाके में किशोरी का शव बरामद होने के बाद सक्रियता नहीं दिखाई। 
Trending Videos
Bulandshahr harassment murder case daughter last spoke to her mother at 2 o clock spoke to her fiance at 6 pm
2 of 11
अरनिया क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपियों की कार - फोटो : संवाद
तीन दिन बाद आई मौत की सूचना 
वहीं, मृतक किशोरी की मां ने बताया कि बेटी से छह मई की दोपहर दो बजे फोन पर बात हुई थी। वह फैक्टरी में थी। किशोरी ने उनसे कहा था कि घर का सारा काम कर दिया है। शाम को जल्दी आ जाना। खरीदारी के लिए बाजार चलना है। तब से वह लापता थी। तीन दिन बाद उसकी मौत की खबर मिली। 
पीड़ित मां रविवार को खुर्जा थाने पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि बेटी ने इसी साल 12वीं की थी। 
 
विज्ञापन
Bulandshahr harassment murder case daughter last spoke to her mother at 2 o clock spoke to her fiance at 6 pm
3 of 11
आरोपियों की कार और हथियार - फोटो : अमर उजाला
छह मई की दोपहर में आखिरी बार बात हुई थी। शाम करीब सात बजे वह घर आईं तो बेटी नहीं थी। इसके बाद तलाश शुरू की। सूरजपुर थाने गई लेकिन पता नहीं चला। खुर्जा पुलिस ने संपर्क किया तो वह यहां आई। नौ मई की रात को पुलिस से जानकारी मिली कि बेटी की मौत हो गई है। छह साल पहले बीमारी से किशोरी के पिता की मौत हो गई थी। तब से मां ही दोनों बेटियों और एक बेटे का पालन पोषण कर रही थीं। 
Bulandshahr harassment murder case daughter last spoke to her mother at 2 o clock spoke to her fiance at 6 pm
4 of 11
पुलिस ने पैर में मारी गोली - फोटो : अमर उजाला
अगले साल होनी थी शादी
मृतका किशोरी घर में सबसे छोटी थी। मां ने बताया कि मृतका किशोरी का रिश्ता तय हो गया था। जिस युवक से रिश्ता हुआ था, वह उसका अच्छा दोस्त था। निजी कंपनी में नौकरी करता है। दिसंबर में किशोरी के 18 वर्ष की होने पर अगले साल जनवरी या फरवरी में शादी की तैयारी थी। 

 
विज्ञापन
Bulandshahr harassment murder case daughter last spoke to her mother at 2 o clock spoke to her fiance at 6 pm
5 of 11
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
मंगेतर से शाम छह बजे हुई थी बात 
किशोरी के मंगेतर ने बताया कि छह मई की शाम फोन पर उसकी बात हुई थी। किशोरी ने कहा था कि वह अपनी सहेली के साथ बाजार तक जा रही है। ड्यूटी से मां के लौटकर आने से पहले ही घर लौटने के लिए कहा था। रात आठ बजे के बाद उसका फोन बंद हो गया था। मंगेतर और मां रातभर उसका फोन मिलाते रहे। लगातार मोबाइल फोन बंद आता रहा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed