सब्सक्राइब करें

MSME For Bharat: फिरोजाबाद के कांच उद्योग को मिलेगी नई उड़ान, व्यापारियों को लालफीताशाही से आज़ादी

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 18 Sep 2025 03:54 PM IST
सार

एमएसएमई फॉर भारत मंथन में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि फिरोजाबाद के कांच उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाने का काम जारी है।  लालफीताशाही खत्म हुई है। उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा, व्यापारियों को सुविधा और सुरक्षित माहौल देना सरकार की प्राथमिकता है।

विज्ञापन
MSME For Bharat Conclave: Boost to Small Industries and Global Push for Glass Industry
MSME For Bharat - फोटो : संवाद
अमर उजाला की ओर से देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं और उनके भविष्य पर परिचर्चा और नये अवसरों की तलाश के लिए एमएसएमई फॉर भारत मंथन कार्यक्रम हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रहे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में कोरोबारियों को पूरी सुरक्षा है, जिससे कारोबार करने में सुगमता मिल रही है। 
loader


पर्यटन मंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अब लालफीताशाही समाप्त करने का काम किया गया है। मझले उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एनओसी समेत अन्य कार्रवाई में साथ दे रही है। बैंकिंग सेक्टर आपके साथ है। इंस्पेक्टर राज खत्म किया जा रहा है। कारोबारियों को बढ़ावा ओर सुरक्षित माहौल देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश को बनाने का काम कारोबारियों से सुझाव लेकर भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जो सुझाव क्यू आर कोड को स्कैन करके दिए जा रहे हैं। वह सबसे ज्यादा फिरोजाबाद से गये हैं। इसका मतलब है कि फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इसके लिए जनपद फिरोजाबाद के कारोबारियों एवं इस सपने को राष्टीय स्तर तक साकार बनाने के लिए अमर उजाला परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। 

 
MSME For Bharat Conclave: Boost to Small Industries and Global Push for Glass Industry
MSME For Bharat - फोटो : संवाद
एमएसएमई उद्योगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी : उपायुक्त संध्या यादव
फिरोजाबाद की उपायुक्त उद्योग संध्या यादव ने कहा कि एमएसएमई इंडस्ट्री को बेहतर सुविधाओं से जुड़े प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहे हैं। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां आलू अधिक पैदा होता है। फूड पॉलिसी में हम जाएंगे तो 35 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। हमारे पोर्टल पर जाकर आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
MSME For Bharat Conclave: Boost to Small Industries and Global Push for Glass Industry
MSME For Bharat - फोटो : संवाद
अमर उजाला परिवार को दिया धन्यवाद
मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि फिरोजाबाद का कांच उद्योग हमारी पहचान है। इसे बढ़ावा देने के लिए टीटीजेड की बाध्यता को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। अमेरिका के अलावा अन्य देशों में  कांच उद्योग व्यापारियों को देखना चाहिए। इस कार्यक्रम को कराने के लिए और व्यापारी से मिलवाने के लिए अमर उजाला परिवार का धन्यवाद करता हूं।

 
MSME For Bharat Conclave: Boost to Small Industries and Global Push for Glass Industry
MSME For Bharat - फोटो : संवाद
व्यापारियों को सुविधा, एनओसी प्रक्रिया हुई आसान
मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए काम किए हैं। एनओसी देने में भी सरलता की गई। प्रधानमंत्री ने पूरे देश में सुरक्षा का वातावरण देने का काम किया है। प्रदेश में व्यापार के मामले में सबसे ज्यादा सुझाव फिरोजाबाद से मिले हैं। इसके लिए सभी को बधाई देता हूं।
 
विज्ञापन
MSME For Bharat Conclave: Boost to Small Industries and Global Push for Glass Industry
MSME For Bharat - फोटो : संवाद
शिकायत मिलते ही होगा निवारण
नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपर नगर आयुक्त निहाल सिंह ने कहा कि निगम क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं। उनके प्रकाश में आने के बाद समाधान कराया जाएगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed