{"_id":"69234f9911f87ea3c9059c4b","slug":"teenage-girl-hanged-herself-to-death-in-darigpur-under-suspicious-circumstances-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-161385-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: दरिगपुर में किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में फंदा कसने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: दरिगपुर में किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में फंदा कसने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
मृतका खुशी का फाइल फोटो। परिजन स्रोत
विज्ञापन
खैरगढ़ (फिरोजाबाद)। थाना खैरगढ़ के गांव दरिगपुर में घरेलू विवाद में शनिवार रात किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा कसने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
थाना खैरगढ़ के गांव दरिगपुर निवासी खुशी (17) कोटला रोड कुतुकपुर चनौरा स्थित रागी इंटर कॉलेज में कक्षा 12 वीं की छात्रा थी। वह दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ी थी। उसके पिता रामेश्वर शनिवार को पत्नी व बच्चों के साथ टूंडला में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने को चले गए थे।
घर पर खुशी और उसका छोटा भाई मौजूद थे। रविवार को सुबह खुशी जब नहीं जागी तो ऊपर जाकर देखा तो वह साड़ी से फंदा बनाकर झूल रही थी। यह नजारा देख उसके भाई की चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया। थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया।
Trending Videos
थाना खैरगढ़ के गांव दरिगपुर निवासी खुशी (17) कोटला रोड कुतुकपुर चनौरा स्थित रागी इंटर कॉलेज में कक्षा 12 वीं की छात्रा थी। वह दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ी थी। उसके पिता रामेश्वर शनिवार को पत्नी व बच्चों के साथ टूंडला में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने को चले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर पर खुशी और उसका छोटा भाई मौजूद थे। रविवार को सुबह खुशी जब नहीं जागी तो ऊपर जाकर देखा तो वह साड़ी से फंदा बनाकर झूल रही थी। यह नजारा देख उसके भाई की चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया। थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया।