सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Firozabad News ›   Shopkeepers of PD Jain Market came in protest against Mangal Bazaar

Firozabad News: मंगल बाजार के विरोध में आए पीडी जैन मार्केट के दुकानदार

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Updated Sun, 23 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
Shopkeepers of PD Jain Market came in protest against Mangal Bazaar
पीडी जैन मार्केट के दुकानदारों ने मंगल बाजार के विरोध में बैठक करते बाजार बंद रखने का निर्णय लि
विज्ञापन
फिरोजाबाद। श्री पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन की प्रकाशचंद्र जैन की दुकान पर मुख्य संरक्षक ठाकुर बलवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार के दिन लगने वाले बाजार के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मंगलवार 25 नवंबर को दोपहर तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
Trending Videos

व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की मौजूदगी में आयोजित बैठक में दुकानदारों ने ओवरब्रिज के नीचे लगने वाले मंगल बाजार का सामूहिक रूप से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। दुकानदारों ने कहा कि बिजली का बिल भरने के साथ हम टैक्स सरकार को दे रहे हैं। लेकिन मंगल बाजार के लगने के कारण हमारी बिक्री बंद हो गई है। दुकानदारों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि 25 नवंबर को मंगल बाजार लगाए जाने के विरोध में दोपहर तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम का संयोजक अजय भारद्वाज,सहसंयोजक विकास जैन को बनाया गया। संरक्षक ठाकुर बलवीर सिंह ने कहा कि मंगल बाजार को चार हिस्सों में बांटकर लगवाया जाए। बैठक में शांतिलाल शर्मा, बच्चू सिंह, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, पवनकांत वर्मा, कप्तान सिंह, राहुल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, संजय जैन, छोटेलाल, रितेश यादव ,विकास बंसल, राजीव जैन, भुवनेश जैन, हरपाल सिंह ,सचिन जैन गोलू ,सनी,गौरव गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।


बाजार स्थानांतरण के लिए निगम ने प्रशासन को भेजा पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। क्लब चौराहा से कोटला चुंगी तक लगने वाले मंगलवार बाजार को अन्यंत्र शिफ्ट किए जाने के संबंध में नगर निगम द्वारा प्रशासन को पत्र भेजा है। इसमें तत्कालीन नगर आयुक्त ऋषिराज द्वारा सुझाए स्थानों भुजरिया विसर्जन मेला स्थल सुहागनगर में शिफ्ट कराए जाने की बात कही गई है। प्रशासन के निर्देश के अनुसार ही नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

विहिप और बजरंग दल द्वारा उठाई गई मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से पुलिस प्रशासन को रिमांइडर भेजा है। निगम द्वारा तत्कालीन नगर आयुक्त घनश्याम मीणा की ओर से 26 सितंबर 2023 एवं इसके साथ तत्कालीन नगर आयुक्त ऋषिराज की ओर से 29 दिसंबर 2024 को जारी पत्रों को हवाला दिया गया है। नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को नामित दोनों पत्रों में साप्ताहिक मंगल बाजार को सुहाग नगर भुजरिया पार्क में शिफ्ट कराने की बात कही गई है। सहायक आयुक्त निहाल चंद के अनुसार मंगल बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट कराने के संबंध में जिला पुलिस-प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।


दाऊदयाल कॉलेज के सामने हनुमान चालीसा का पाठ 25 से
फिरोजाबाद। मंगल बाजार काे दूसरी स्थान पर शिफ्ट किए जाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा,विभाग मंत्री शशिकांत शर्मा, मंत्री शैलेंद्र कुलश्रेष्ठ ने 25 नवंबर को हनुमान चालीसा पाठ दाऊदयाल कालेज के सामने करने की घोषणा की है। 25 नवंबर को सुबह 8 बजे से इसकी शुरूआत की जाएगी। विहिप एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने रविवार को क्षेत्रीय दुकानदारों और गणमान्यों से संपर्क किया। इस दौरान नितिन चौहान, सत्यम शर्मा, कप्तान सिंह राठौड़, नितिन आर्य, रवि राठौर, राकेश कुमार कढ़ेरे, निर्दोष अग्रवाल, करण वाल्मीकि सहित काफी लोग शामिल थे।
संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed