हरदोई जिले में बुधवार को हुई भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में 2019 लोक सभा चुनाव की जगह कुछ और ही मुद्दा छाया रहा। कोर कमेटी की बैठक शुरु तो इस मुद्दे के साथ हुई की आने वाले चुनाव में भाजपा को कैसे अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलवाई जाए लेकिन मीटिंग शुरु होने के कुछ देर बाद ही बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 से अलग हट कर एक नए मुद्दे ने जन्म ले लिया।
{"_id":"5c405827bdec2273a032492e","slug":"bjp-core-committee-meeting-is-not-for-2019-elections-the-real-issue-is-different","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चल रही थी भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेकिन मुद्दा चुनाव 2019 नहीं कुछ और ही था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चल रही थी भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेकिन मुद्दा चुनाव 2019 नहीं कुछ और ही था
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 17 Jan 2019 03:56 PM IST
विज्ञापन

सीएम याेगी
Trending Videos

सड़कों पर रहता है जानवरों का डेरा
भाजपा कोर कमेटी की बैठक बुधवार शाम मल्लावां के एक गेस्ट हाउस में हुई। इसमें अन्ना मवेशियों और गोशाला का मुद्दा छाया रहा। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने की। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि बैठक में मौजूद विधायकों ने अन्ना मवेशियों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही समस्याओं की बात उठाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

आवारा जानवरों की चपेट में आकर रोज चुटहिल होते हैं राहगीर
कुछ विधायकों ने यह भी कहा कि इस समस्या का स्थायी हल खोजना जरूरी है। आवारा जानवरों की वजह से किसान की फसलें बर्बाद हो रही हैं। जिसके चलते उनकी साल भर की मेहनत खराब हो रही है। इतना ही नहीं फसल बर्बाद होने की वजह से किसानों के भरण पोषण का भी संकट खड़ा हो गया है।

जानवरों की लड़ाई में घायल हो जाते हैं राहगीर
ज्ञात हो की देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 10 जनवरी तक सभी आवारा जानवरों को गोशालाओं और गो संरक्षण केंद्रों में व्यवस्थित तरीके से रखे जाने का आदेश दिया था। 10 जनवरी तो कब की बीत गई पर अधिकारियों ने सीएम साहब के इस टास्क को पूरा नहीं कर पाया। लोक सभा चुनाव 2019 आने की वजह से यह आवारा जानवरों की समस्या जोर पकड़ रही है।
विज्ञापन

सड़क पर अचानक से सामने आ जाते हैं जानवर
वहीं गोशालाएं खोलने के बाद इनके संचालन को लेकर भी अलग-अलग विचार विधायकों ने व्यक्त किए। बैठक में जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जिला प्रभारी सुधीर सिंह सिद्धू, सांसद अंशुल वर्मा, विधायक नितिन अग्रवाल, आशीष सिंह आशू, प्रभाष कुमार, माधवेंद्र प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा, रजनी तिवारी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री भी बैठक में मौजूद रहे।