सब्सक्राइब करें

'रिश्वतखोर GST कमिश्नर' की ये कहानी जानकर CBI हैरान!, पढ़िए वह कैसे फंसा भ्रष्टाचार के मामले में 

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Mon, 23 Apr 2018 01:47 PM IST
सार

- संसारचंद और उसकी पत्नी समेत 13 पर लगाए भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप
- कानपुर में तैनाती के दौरान व्यापारियों से हवाला के जरिए तिमाही और माहवार रिश्वत ली

विज्ञापन
Corrupt bureaucratic GST Commissioner Sansar Chand story
संसार चंद
पिछले साल गठित हुए जीएसटी विभाग में पहला ऐसा मामला सामने आया जिसने सीबीआई तक को हैरान कर दिया। कानपुर के जीएसटी कमिश्नर संसारचंद ने अपनी पोजीशन का सिर्फ दुरुपयोग ही नहीं किया बल्कि आर्थिक रूप से इसका जमकर फायदा उठाया। भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने जीएसटी कमिश्नर संसार चंद और उसकी पत्नी समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है।

 

Trending Videos
Corrupt bureaucratic GST Commissioner Sansar Chand story
संसार चंद

1986 बैच के आईआरएस अफसर संसारचंद पिछले साल गठित जीएसटी विभाग के पहला ऐसा अधिकारी है जो भ्रष्टाचार मामले में फंसा है। सीबीआई जांच में उस पर अपने अधीनस्थ अफसरों के साथ मिलकर जीएसटी में राहत देने के नाम पर सुनियोजित तरीके से व्यापारियों से माहवार और हर तिमाही रिश्वत लेने का आरोप सही पाया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Corrupt bureaucratic GST Commissioner Sansar Chand story
संसार चंद

कानपुर के एक व्यापारी से 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में संसारचंद को दो फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उनकी पत्नी को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। दो फरवरी की रात ही कानपुर और दिल्ली में एक साथ हुई कार्रवाई के दौरान जीएसटी विभाग के दो सुपरिंटेंडेंट अजय श्रीवास्तव और आरएस चंदेल के अलावा निजी कर्मी सौरभ पांडे को पकड़ा गया था। उनके साथ-साथ पांच अन्य लोग भी पकड़े गए जिसमें शिशु सोप एंड केमिकल्स लिमिटेड का मालिक मनीष शर्मा भी शामिल था।

Corrupt bureaucratic GST Commissioner Sansar Chand story
संसार चंद

सीबीआई के अनुसार रिश्वत की रकम को हवाला के लिए दिल्ली भेजा गया जहां से अमन जैन और चंद्र प्रकाश उस पैसे को संसारचंद की पत्नी को पहुंचाते थे। एक ऐसे ही मामले में संसार चंद ने मनीष से रिश्वत की रकम में बढ़ोतरी की बात की। मनीष सेंट्रल एक्साइज विभाग से मिले नोटिस से राहत चाहते थे और उन्होंने दलाल अमित अवस्थी और सुपरिंटेंडेंट अजय श्रीवास्तव के जरिए संसारचंद को आश्वस्त किया था कि वे फरवरी से अप्रैल 2018 तक की तिमाही रिश्वत जल्द पहुंचाएंगे।

विज्ञापन
Corrupt bureaucratic GST Commissioner Sansar Chand story
संसार चंद

उनकी ओर से उनके निजी सचिव सौरभ पांडे ने मनीष के कर्मचारी से 1.5 लाख रुपये हासिल किए। जांच में यह भी पता चला कि संसारचंद और उसकी पत्नी अविनाश कौर ने अपने और रिश्तेदारों के लिए व्यापारियों से कीमती वस्तुओं की मांग की। उनकी गिरफ्तारी के वक्त चले सर्च अभियान के दौरान 58 लाख रुपये कैश और डायरियां, पेन ड्राइव और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed