{"_id":"5add92c14f1c1b5f098b5ff3","slug":"corrupt-bureaucratic-gst-commissioner-sansar-chand-story","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'रिश्वतखोर GST कमिश्नर' की ये कहानी जानकर CBI हैरान!, पढ़िए वह कैसे फंसा भ्रष्टाचार के मामले में ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
'रिश्वतखोर GST कमिश्नर' की ये कहानी जानकर CBI हैरान!, पढ़िए वह कैसे फंसा भ्रष्टाचार के मामले में
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Mon, 23 Apr 2018 01:47 PM IST
सार
- संसारचंद और उसकी पत्नी समेत 13 पर लगाए भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप
- कानपुर में तैनाती के दौरान व्यापारियों से हवाला के जरिए तिमाही और माहवार रिश्वत ली
पिछले साल गठित हुए जीएसटी विभाग में पहला ऐसा मामला सामने आया जिसने सीबीआई तक को हैरान कर दिया। कानपुर के जीएसटी कमिश्नर संसारचंद ने अपनी पोजीशन का सिर्फ दुरुपयोग ही नहीं किया बल्कि आर्थिक रूप से इसका जमकर फायदा उठाया। भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने जीएसटी कमिश्नर संसार चंद और उसकी पत्नी समेत 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है।
Trending Videos
2 of 5
संसार चंद
1986 बैच के आईआरएस अफसर संसारचंद पिछले साल गठित जीएसटी विभाग के पहला ऐसा अधिकारी है जो भ्रष्टाचार मामले में फंसा है। सीबीआई जांच में उस पर अपने अधीनस्थ अफसरों के साथ मिलकर जीएसटी में राहत देने के नाम पर सुनियोजित तरीके से व्यापारियों से माहवार और हर तिमाही रिश्वत लेने का आरोप सही पाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
संसार चंद
कानपुर के एक व्यापारी से 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में संसारचंद को दो फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उनकी पत्नी को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। दो फरवरी की रात ही कानपुर और दिल्ली में एक साथ हुई कार्रवाई के दौरान जीएसटी विभाग के दो सुपरिंटेंडेंट अजय श्रीवास्तव और आरएस चंदेल के अलावा निजी कर्मी सौरभ पांडे को पकड़ा गया था। उनके साथ-साथ पांच अन्य लोग भी पकड़े गए जिसमें शिशु सोप एंड केमिकल्स लिमिटेड का मालिक मनीष शर्मा भी शामिल था।
4 of 5
संसार चंद
सीबीआई के अनुसार रिश्वत की रकम को हवाला के लिए दिल्ली भेजा गया जहां से अमन जैन और चंद्र प्रकाश उस पैसे को संसारचंद की पत्नी को पहुंचाते थे। एक ऐसे ही मामले में संसार चंद ने मनीष से रिश्वत की रकम में बढ़ोतरी की बात की। मनीष सेंट्रल एक्साइज विभाग से मिले नोटिस से राहत चाहते थे और उन्होंने दलाल अमित अवस्थी और सुपरिंटेंडेंट अजय श्रीवास्तव के जरिए संसारचंद को आश्वस्त किया था कि वे फरवरी से अप्रैल 2018 तक की तिमाही रिश्वत जल्द पहुंचाएंगे।
विज्ञापन
5 of 5
संसार चंद
उनकी ओर से उनके निजी सचिव सौरभ पांडे ने मनीष के कर्मचारी से 1.5 लाख रुपये हासिल किए। जांच में यह भी पता चला कि संसारचंद और उसकी पत्नी अविनाश कौर ने अपने और रिश्तेदारों के लिए व्यापारियों से कीमती वस्तुओं की मांग की। उनकी गिरफ्तारी के वक्त चले सर्च अभियान के दौरान 58 लाख रुपये कैश और डायरियां, पेन ड्राइव और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।