{"_id":"5d0bb7868ebc3e0a623d9010","slug":"eight-passengers-died-in-truck-bus-road-accident-in-fatehpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ट्रक व प्राइवेट बस की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत से रातभर चीत्कारों से गूंजता रहा पोस्टमार्टम परिसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रक व प्राइवेट बस की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत से रातभर चीत्कारों से गूंजता रहा पोस्टमार्टम परिसर
यूपी डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 20 Jun 2019 10:12 PM IST
विज्ञापन
फतेहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
फतेहपुर में ट्रक व प्राइवेट बस की भिड़ंत में जान गंवाने वाले आठ लोगों का पोस्टमार्टम बुधवार की रात एक बजे तक हो पाया। परिजनों की चीत्कारों से परिसर गूंजता रहा। परिजन तड़के शव लेकर अपने गांव पहुंचे। कोहराम के बीच शवों का अंतिम संस्कार हुआ।
Trending Videos
फतेहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
चांदपुर थाना क्षेत्र के कौंह मोड़ पर बुधवार को ट्रक और यात्रियों से भरी बस की टक्कर हुई थी। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों समेत नौ लोगों की मौत हुई थी। आठ शव का पोस्टमार्टम जिले में हुआ। एक की मौत कानपुर में होने की वजह से वह पोस्टमार्टम कानपुर में हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
डीएम संजीव सिंह, एसपी रमेश, सीएमओ डा. उमाकांत पांडेय, सीओ सिटी केडी मिश्रा, चांदपुर एसओ राजीव सिंह, शहर अपराध निरीक्षक नंदलाल सिंह समेत भारी पुलिस बल पंचनामे की कार्यवाही में मौजूद रहे। करीब रात के दस बजे से शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
फतेहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
पोस्टमार्टम में सीएमओ के निर्देश पर जिला अस्पताल से सर्जन डा. नरेश विशाल, जेल डा. आलोक कुमार, डा. उत्कर्ष यादव, फार्मासिस्ट अनंत पटेल की संयुक्त टीम ने रात करीब एक बजे पोस्टमार्टम कार्रवाई पूरी कर सकी। ट्रक चालक शिवाकांत सैनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गर्दन कट जाना निकला है।
विज्ञापन
फतेहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस मान रही है कि ट्रक रफ्तार में बस की बॉडी को फाड़ते हुए बस में जा घुसा था। बस की लोहे की बॉडी का टुकड़ा गले में लगा होगा। चांदपुर सठिगवां के बस चालक रामसजीवन प्रजापति, ललौली थाने के नूरगंज निवासी शमीम के बेटे सिराज (8),चांदपुर रूरा निवासी जयराम की पत्नी शिवप्यारी (45), हमीरपुर के कांशीराम कालोनी निवासी अमर सिंह और उनके बेटे वीर सिंह, कानपुर देहात भीतरगांव निवासी बाबूराम व उनकी पत्नी सुशीला के शवों का पोस्टमार्टम हुआ।
