कानपुर में हॉस्टल की लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में प्रदेश की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने शुक्रवार को हॉस्टल के केयर टेकर मनोज पांडेय और वार्डन सीमा पाल को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी रिषि की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। केस के सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।
{"_id":"6336cc80c1d0241eec6286e2","slug":"girls-caught-rishi-red-handed-while-making-the-video-policemen-were-accused-of-deleting-the-clip","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Girls Hostel Scandal: लड़कियों ने रिषि को रंगे हाथ पकड़ा था वीडियो बनाते, फिर पुलिस ने क्यों डिलीट किए क्लिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Girls Hostel Scandal: लड़कियों ने रिषि को रंगे हाथ पकड़ा था वीडियो बनाते, फिर पुलिस ने क्यों डिलीट किए क्लिप
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: Vikas Kumar
Updated Fri, 30 Sep 2022 04:51 PM IST
विज्ञापन

वीडियो बनाने आरोपी पुलिस हिरासत में
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

girls hostel case
- फोटो : अमर उजाला
लेकिन इस मामले में जहां पुलिस ने सभी आरोपियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ हॉस्टल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि रावतपुर पुलिस ने रिषि के मोबाइल फोन से वो वीडियो क्लिप डिलीट कर दिए हैं। छात्राओं द्वारा लगाए जा रहे इन गंभीर आरोपों की जांच में साफ हो जाएगा कि फोन से वीडियो डिलीट किए गए हैं या नहीं। घटना से आहत आक्रोशित छात्राओं ने गुरुवार को थाने में जमकर हंगामा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

girls hostel case
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू
इस भवन का मालिकाना हक सोमानी परिवार के पास है जिनसे हॉस्टल के संचालक मनोज पांडेय ने उक्त परिसर किराए पर अनुबंध के साथ लिया था। यहां वो छात्रावास का संचालन कर रहा था। बता दें कि गर्ल्स हॉस्टल के बाहर एसपी की नेम प्लेट लगी है। पुलिस ने इस तथ्य की भी जांच पड़ताल शुरू की है।
इस भवन का मालिकाना हक सोमानी परिवार के पास है जिनसे हॉस्टल के संचालक मनोज पांडेय ने उक्त परिसर किराए पर अनुबंध के साथ लिया था। यहां वो छात्रावास का संचालन कर रहा था। बता दें कि गर्ल्स हॉस्टल के बाहर एसपी की नेम प्लेट लगी है। पुलिस ने इस तथ्य की भी जांच पड़ताल शुरू की है।

girls hostel case
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण दिखने के लिए सोमानी परिवार द्वारा अपने परिचित पुलिस अधिकारी की नेम प्लेट को गलत तरीके से लगाया गया था, जो कि नियमों के विपरीत एवं संबंधों का दुरुपयोग है।
विज्ञापन

Kanpur Girls Hostel Case
- फोटो : अमर उजाला
इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारी से बात की जा रही है। यदि कोई शिकायत उनके द्वारा दी जाती है, तो उस पर भी पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। संबंधित प्रकरण में सभी पहलुओं की जांच करते हुए सभी प्रकार के विधिविरुद्ध कृत कार्यों पर पुलिस कार्रवाई चलन में है।