सब्सक्राइब करें

अपार्टमेंट से गिरकर युवती की मौत का मामला: दरिंदा बोला...हां मैंने रेप किया, विरोध करने पर फेंक दिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Thu, 23 Sep 2021 02:01 AM IST
विज्ञापन
Kanpur Crime: Girl died falling from tenth floor of apartment
कानपुर: पुलिस गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
loader
कानपुर के कल्याणपुर के गुलमोहर अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से मंगलवार शाम युवती (19) को फेंका गया था। बुधवार को आरोपी डेयरी मालिक प्रतीक वैश्य ने पुलिस की पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया। वह बोला कि उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसको बालकनी से फेंक दिया था। पुलिस ने उसके बयान का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने इसकी पुष्टि की। इसके पहले पुलिस ने मृतका की बहन की तहरीर पर आरोपी खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया। मॉडल डेयरी का मालिक प्रतीक वैश्य मंगलवार शाम गुलमोहर अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट पर अपनी पीए को ले गया था। संदिग्ध परिस्थितियों में फ्लैट की बालकनी से गिरकर युवती की मौत हो गई थी। उसकी जींस की जिप खुली हुई थी। पुलिस ने नशे की हालत में प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया था।

 
Trending Videos
Kanpur Crime: Girl died falling from tenth floor of apartment
कानपुर: अपार्टमेंट से गिरकर किशोरी की मौत का मामला - फोटो : अमर उजाला
मृतका की बहन ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि प्रतीक ऑफिशियल काम के बहाने उसकी बहन को फ्लैट पर ले गया था, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद फ्लैट से फेंककर हत्या कर दी। उसी आधार पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया। इधर, जब पुलिस ने आरोपी प्रतीक से पूछताछ की तो पहले गुमराह करता रहा लेकिन बाद में गुनाह कबूल कर लिया। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Crime: Girl died falling from tenth floor of apartment
कानपुर: अपार्टमेंट से गिरकर किशोरी की मौत का मामला - फोटो : अमर उजाला
कल्याणपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा कि उसने वारदात को अंजाम दिया है। पहले वह युवती को फ्लैट पर ले गया। शराब पी। उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध कर कहा कि अब वह पुलिस को बताएगी तो उसने उसको बालकनी में ले जाकर फेंक दिया। जब आरोपी ने ये बयान दिया तो पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। 

 
Kanpur Crime: Girl died falling from tenth floor of apartment
कानपुर: अपार्टमेंट से गिरकर किशोरी की मौत का मामला - फोटो : अमर उजाला
बेबसी का आरोपी ने उठाया फायदा 
मृतका के पिता की मौत हो चुकी है। भाई गुजरात में नौकरी करता है। यहां गीता नगर में किराये के घर पर वह अपनी मां व बड़ी बहन के साथ रहती थी। वह एक चश्मे की दुकान में काम करती थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नौकरी छोड़ दी थी। पर, घर की जरूरतों और बड़ी बहन की पढ़ाई की खातिर उसने आठ हजार रुपये प्रति महीना मॉडल डेयरी में नौकरी ज्वाइन की थी। उसकी बहन ने बताया कि प्रतीक ने उससे कहा था कि अगर वह एक दो घंटे ओवर टाइम करेगी तो सैलरी बढ़कर मिल जाएगी। इसलिए युवती राजी हो गई थी। मगर ये नहीं पता था कि आरोपी किसी की बेबसी का फायदा उठा उसकी हत्या कर देगा। 

 
विज्ञापन
Kanpur Crime: Girl died falling from tenth floor of apartment
कानपुर: अपार्टमेंट से गिरकर किशोरी की मौत का मामला - फोटो : अमर उजाला
आरोपी बोला, सब मैनेज हो जाएगा
इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी के चेहरे पर जरा सी भी शिकन या पछतावा नहीं था। वह बेखौफ होकर थाने में बैठा रहा और पुलिसकर्मियों के जवाब देता रहा। शुरुआत में उसने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में सच बोलता रहा। एक दो बार उसने ये भी कहा कि सब कुछ थोड़े दिन का है, बाद में मैनेज हो जाएगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed