कानपुर के कल्याणपुर के गुलमोहर अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से मंगलवार शाम युवती (19) को फेंका गया था। बुधवार को आरोपी डेयरी मालिक प्रतीक वैश्य ने पुलिस की पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया। वह बोला कि उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसको बालकनी से फेंक दिया था। पुलिस ने उसके बयान का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने इसकी पुष्टि की। इसके पहले पुलिस ने मृतका की बहन की तहरीर पर आरोपी खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया। मॉडल डेयरी का मालिक प्रतीक वैश्य मंगलवार शाम गुलमोहर अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट पर अपनी पीए को ले गया था। संदिग्ध परिस्थितियों में फ्लैट की बालकनी से गिरकर युवती की मौत हो गई थी। उसकी जींस की जिप खुली हुई थी। पुलिस ने नशे की हालत में प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया था।
{"_id":"614b7b018ebc3e09024bf83b","slug":"kanpur-crime-girl-died-falling-from-tenth-floor-of-apartment","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अपार्टमेंट से गिरकर युवती की मौत का मामला: दरिंदा बोला...हां मैंने रेप किया, विरोध करने पर फेंक दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपार्टमेंट से गिरकर युवती की मौत का मामला: दरिंदा बोला...हां मैंने रेप किया, विरोध करने पर फेंक दिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 23 Sep 2021 02:01 AM IST
विज्ञापन

कानपुर: पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

कानपुर: अपार्टमेंट से गिरकर किशोरी की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
मृतका की बहन ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि प्रतीक ऑफिशियल काम के बहाने उसकी बहन को फ्लैट पर ले गया था, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद फ्लैट से फेंककर हत्या कर दी। उसी आधार पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया। इधर, जब पुलिस ने आरोपी प्रतीक से पूछताछ की तो पहले गुमराह करता रहा लेकिन बाद में गुनाह कबूल कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कानपुर: अपार्टमेंट से गिरकर किशोरी की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
कल्याणपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा कि उसने वारदात को अंजाम दिया है। पहले वह युवती को फ्लैट पर ले गया। शराब पी। उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध कर कहा कि अब वह पुलिस को बताएगी तो उसने उसको बालकनी में ले जाकर फेंक दिया। जब आरोपी ने ये बयान दिया तो पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली।

कानपुर: अपार्टमेंट से गिरकर किशोरी की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
बेबसी का आरोपी ने उठाया फायदा
मृतका के पिता की मौत हो चुकी है। भाई गुजरात में नौकरी करता है। यहां गीता नगर में किराये के घर पर वह अपनी मां व बड़ी बहन के साथ रहती थी। वह एक चश्मे की दुकान में काम करती थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नौकरी छोड़ दी थी। पर, घर की जरूरतों और बड़ी बहन की पढ़ाई की खातिर उसने आठ हजार रुपये प्रति महीना मॉडल डेयरी में नौकरी ज्वाइन की थी। उसकी बहन ने बताया कि प्रतीक ने उससे कहा था कि अगर वह एक दो घंटे ओवर टाइम करेगी तो सैलरी बढ़कर मिल जाएगी। इसलिए युवती राजी हो गई थी। मगर ये नहीं पता था कि आरोपी किसी की बेबसी का फायदा उठा उसकी हत्या कर देगा।
मृतका के पिता की मौत हो चुकी है। भाई गुजरात में नौकरी करता है। यहां गीता नगर में किराये के घर पर वह अपनी मां व बड़ी बहन के साथ रहती थी। वह एक चश्मे की दुकान में काम करती थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नौकरी छोड़ दी थी। पर, घर की जरूरतों और बड़ी बहन की पढ़ाई की खातिर उसने आठ हजार रुपये प्रति महीना मॉडल डेयरी में नौकरी ज्वाइन की थी। उसकी बहन ने बताया कि प्रतीक ने उससे कहा था कि अगर वह एक दो घंटे ओवर टाइम करेगी तो सैलरी बढ़कर मिल जाएगी। इसलिए युवती राजी हो गई थी। मगर ये नहीं पता था कि आरोपी किसी की बेबसी का फायदा उठा उसकी हत्या कर देगा।
विज्ञापन

कानपुर: अपार्टमेंट से गिरकर किशोरी की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
आरोपी बोला, सब मैनेज हो जाएगा
इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी के चेहरे पर जरा सी भी शिकन या पछतावा नहीं था। वह बेखौफ होकर थाने में बैठा रहा और पुलिसकर्मियों के जवाब देता रहा। शुरुआत में उसने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में सच बोलता रहा। एक दो बार उसने ये भी कहा कि सब कुछ थोड़े दिन का है, बाद में मैनेज हो जाएगा।
इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी के चेहरे पर जरा सी भी शिकन या पछतावा नहीं था। वह बेखौफ होकर थाने में बैठा रहा और पुलिसकर्मियों के जवाब देता रहा। शुरुआत में उसने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में सच बोलता रहा। एक दो बार उसने ये भी कहा कि सब कुछ थोड़े दिन का है, बाद में मैनेज हो जाएगा।