सब्सक्राइब करें

UP: स्पीकर हटाने और महंत से अभद्रता तक, 9.40 घंटे संतों और पुलिस में झड़प; जगन्नाथ रथयात्रा में विवाद की कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 28 Jun 2025 12:05 PM IST
सार

कानपुर में जगन्नाथ रथयात्रा निकलने से पहले स्पीकर हटाने की बात पर साढ़े नौ घंटे हंगामा हुआ है। महंत से अभद्रता पर थाना प्रभारी को निलंबित किया गया। शाम पांच बजे निकलने वाली रथयात्रा रात पौने दस बजे शुरू हो पाई। जानें पूरी कहानी

विज्ञापन
Kanpur Jagannath Rath Yatra Chaos Over Speaker Removal, SHO Suspended After Misbehaving with Mahant
कानपुर में जगन्नाथ रथयात्रा निकलने से पहले साउंड सिस्टम हटाने की बात पर हंगामा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader
कानपुर के जनरलगंज से जगन्नाथ रथयात्रा निकलने से पहले ही शुक्रवार को सुबह 11 बजे साउंड सिस्टम हटाने की बात पर हंगामा हो गया। आयोजकों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। दिन भर धरना-प्रदर्शन और हंगामा होता रहा। आयोजकों ने थाना प्रभारी पर पनकी महंत से अभद्रता करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। 

क्षेत्र की दुकानें बंद करवा दी गईं। जाम लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शासन के हस्तक्षेप के बाद रात में बादशाहीनाका थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। करीब साढ़े नौ घंटे बाद मामला शांत हुआ। 
 
Trending Videos
Kanpur Jagannath Rath Yatra Chaos Over Speaker Removal, SHO Suspended After Misbehaving with Mahant
महंत और समर्थकों को समझाते पुलिस अधिकारी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शाम पांच बजे निकलने वाली रथयात्रा रात पौने दस बजे शुरू हो पाई। जनरलगंज स्थित जगन्नाथ महाराज मंदिर (बिरजी मंदिर) से पिछले 210 वर्षों से हर साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। इसमें 40 मंडल सहयोग करते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Jagannath Rath Yatra Chaos Over Speaker Removal, SHO Suspended After Misbehaving with Mahant
एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय से हाथ जोड़कर थाना प्रभारी के निलंबन की मांग करते महंत कृष्णदास - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रथयात्रा प्रबंधन कमेटी के महामंत्री विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक, 11 बजे बादशाहीनाका थाना प्रभारी राजीव कुमार आए और केवल दो स्पीकर लगाने की बात कही। उन्होंने अन्य साउंड सिस्टम हटाने के निर्देश दिए। उन लोगों ने कहा कि अधिकारियों से बात हो गई है, साउंड सिस्टम से शोर नहीं होगा। 
 
Kanpur Jagannath Rath Yatra Chaos Over Speaker Removal, SHO Suspended After Misbehaving with Mahant
महंत व समर्थकों को समझाते पुलिस अधिकारी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस दौरान पनकी महंत जितेंद्र दास और महंत कृष्ण दास भी आ गए। उन्होंने विरोध किया तो आरोप है कि थाना प्रभारी ने अभद्रता कर दी। इससे बात बिगड़ गई। आहत पनकी महंत जितेंद्र दास ने आत्मदाह की घोषणा कर दी।
विज्ञापन
Kanpur Jagannath Rath Yatra Chaos Over Speaker Removal, SHO Suspended After Misbehaving with Mahant
महंत जितेंद्र दास एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार को चुप कराते हुए बोले, कुछ न सुनेंगे, जब तक कार्रवाई नहीं - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह, एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। एमएलसी सलिल विश्नोई और विधायक अमिताभ बाजपेई की अफसरों से बहस हो गई। सांसद रमेश अवस्थी ने फोन पर आयोजकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed