उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मां की हत्या करने वाला नाबालिग बेटा पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोया। उसे अपने किए पर पछतावा भी है। पुलिस के सामने उसने कहा कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है... मैंने गुस्से में आकर मां की हत्या कर दी। मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं था। उन्होंने स्पीकर तोड़ दिया था, इस गुस्से में आकर दुपट्टे से मां का गला कस दिया।
बुधवार को रावतपुर थाने में पुलिसकर्मियों के सामने यह बातें किशोर ने कहीं। इस दौरान किशोर रोने लगा। वहीं, परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। छोटे भाई ने आरोपी बड़े भाई के खिलाफ तहरीर दी है।
{"_id":"685cade6fb709c42f3039ee3","slug":"kanpur-murder-big-mistake-i-killed-my-mother-in-anger-teenager-accused-of-killing-his-mother-cried-bitterly-2025-06-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: 'मेरा ऐसा कोई भी इरादा न था, उन्होंने...', ये बातें कह फूट-फूटकर रोया मां का मर्डर करने वाला नाबालिग बेटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मेरा ऐसा कोई भी इरादा न था, उन्होंने...', ये बातें कह फूट-फूटकर रोया मां का मर्डर करने वाला नाबालिग बेटा
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 26 Jun 2025 07:58 AM IST
सार
कानपुर में मां की हत्या करने वाला नाबालिग बेटा बुधवार को पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोया। उसने पुलिस के सामने कहा कि बड़ी गलती हो गई, मैंने गुस्से में आकर मां को मार डाला।
विज्ञापन

Kanpur Murder
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

मृतक महिला का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मंगलवार को रावतपुर की गुप्ता कालोनी में रहने वाली 35 वर्षीय महिला की उसके 17 साल के बड़े बेटे ने हत्या कर दी थी। स्कूल से लौटने पर 15 साल के छोटे बेटे की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बड़े बेटे को गिरफ्तार किया। महिला पति की मौत के बाद 16 साल से बरेली के रहने वाले युवक से लिव इन में रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी देते पुलिस अधिकारी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वहीं, महिला की बहन का आरोप है कि हत्या में लिव इन में रहने वाले युवक का हाथ है। सवाल किए कि आखिर वह अकेले कैसे मां को बेड के अंदर डाल सकता है। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि छोटे बेटे ने बड़े भाई के खिलाफ तहरीर दी है। महिला के साथ लिव इन में रहने वाले युवक को लेकर भी जांच की जा रही है।

Kanpur murder case
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गला दबाने से हुई मौत
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई है। उनके शरीर पर खरोंच व चोट के भी कई निशान मिले हैं। यह निशान उन्हें बचाव के दौरान आए होंगे या फिर बेड में डालने से बने होंगे। पुलिस इनकी जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई है। उनके शरीर पर खरोंच व चोट के भी कई निशान मिले हैं। यह निशान उन्हें बचाव के दौरान आए होंगे या फिर बेड में डालने से बने होंगे। पुलिस इनकी जांच कर रही है।
विज्ञापन

नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आखिरी बार नहीं आया देखने
महिला के साथ लिव इन में रहने वाला युवक उन्हें आखिरी बार भी देखने नहीं आया। छोटे बेटे, बहन के साथ अन्य रिश्तेदार उनकी मौत पर आंसू बहा रहे थे। बहन के अनुसार, युवक एक दिन पहले ही घर आया था।
महिला के साथ लिव इन में रहने वाला युवक उन्हें आखिरी बार भी देखने नहीं आया। छोटे बेटे, बहन के साथ अन्य रिश्तेदार उनकी मौत पर आंसू बहा रहे थे। बहन के अनुसार, युवक एक दिन पहले ही घर आया था।