भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आपातकाल को लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय बताया। कहा कि पार्टी 26 जून 1975 के दिन को आपातकाल दिवस के रूप में मनाती है ताकि नई पीढ़ी को बताया जा सके कि किस प्रकार तत्कालीन प्रधानमंत्री ने संविधान और लोकतंत्र की हत्या की थी। वह बुधवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में संगोष्ठी के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आई से इंडिया, आई से इंदिरा बताने वाली कांग्रेस आज संविधान की दुहाई देती है, जबकि यही कांग्रेस कल तक संविधान को कुचल रही थी। कहा कि आज राहुल गांधी संविधान की किताब हाथ में लेकर घूम रहे हैं और स्वयं को लोकतंत्र का रक्षक बता रहे हैं।
{"_id":"685c199a799ef50fa907bdaf","slug":"omprakash-dhankhar-said-emergency-day-is-celebrated-so-that-the-young-generation-remembers-2025-06-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kanpur: ओमप्रकाश धनखड़ बोले- आपातकाल दिवस इसलिए मनाते हैं ताकि युवा पीढ़ी याद रखे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: ओमप्रकाश धनखड़ बोले- आपातकाल दिवस इसलिए मनाते हैं ताकि युवा पीढ़ी याद रखे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 25 Jun 2025 09:22 PM IST
सार
कानपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय है।
विज्ञापन

कानपुर पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश धनखड़
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

कानपुर पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश धनखड़
- फोटो : अमर उजाला
धनखड़ ने कहा कि आपातकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, राजनारायण, कल्याण सिंह समेत बड़ी संख्या में नेताओं को मीसा जैसे काले कानूनों में बंद कर दिया गया। लोगों के बोलने की आजादी छीन ली गई थी। यहां तक कि 1976 में होने वाले आम चुनावों को भी टाल दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पत्रकार वार्ता करते मंत्री ओमप्रकाश धनखड़
- फोटो : अमर उजाला
हालांकि इसके बाद हुए चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की ताकत थी, जिसने सत्ताधारी सरकार को उखाड़ फेंका। राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि परिवारवादी मानसिकता वाले दलों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

आपातकाल पर यातना सहने वाले लोगों को सम्मानित किया गया
- फोटो : अमर उजाला
आपातकाल पर यातना सहने वाले 65 लोग सम्मानित
आपातकाल दिवस के अवसर पर भाजपा ने बुधवार को 65 वरिष्ठजनों को सम्मानित किया। इन्हें आपातकाल के दाैरान यातनाएं दी गई थीं। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी को शाॅल ओढ़ाकर प्रतीक चिह्न दिया।
आपातकाल दिवस के अवसर पर भाजपा ने बुधवार को 65 वरिष्ठजनों को सम्मानित किया। इन्हें आपातकाल के दाैरान यातनाएं दी गई थीं। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी को शाॅल ओढ़ाकर प्रतीक चिह्न दिया।
विज्ञापन

आपातकाल पर यातना सहने वाले लोगों को सम्मानित किया गया
- फोटो : अमर उजाला
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि परिवारवादी लोगों ने संविधान को अपने परिवार का संविधान बनाकर रख दिया था। इस माैके पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रमुख नेताओं ने पाैधरोपण कर बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने की। यहां पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडे, जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, विधायक नीलिमा कटियार, स्वप्निल वरुण, अरुण पाठक, पूर्व विधायक गणेश दीक्षित, वेणु रंजन भदौरिया, अनूप अवस्थी, शिवांग मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, अनुराग आदि रहे।