यूपी के कानपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। तेज आवाज में गाना सुन रहे नाबालिग बेटे को टोकना मां के लिए मौत का सबब बन गया। मां ने आवाज धीमी करने को कहा तो गुस्साए 12वीं के छात्र ने पहले मां से बदजुबानी की। फिर जब मां ने उसे दो थप्पड़ मारे तो नाराज छात्र ने मां का उसी के दुपट्टे से गला घोंट दिया।
छोटा भाई जब स्कूल से लौटा तो उसकी नजर अधखुले दीवान में पड़ी मां पर पड़ी। पड़ोसियों की मदद से उसने मां को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया। वारदात मंगलवार दोपहर को रावतपुर थाना क्षेत्र में हुई।
UP: नाबालिग छात्र ने किया मां का कत्ल...बेड में भरी लाश, कातिल बेटे ने बताई पूरी कहानी; किस वजह से बढ़ी थी बात
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 25 Jun 2025 01:33 PM IST
सार
कानपुर में तेज गाना बजाने से रोकने पर 12वीं के छात्र ने अपनी मां की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने दीवान (बेड) के अंदर लाश को छिपा दिया। पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
