{"_id":"68c52ea1aa38be9dde09f4fa","slug":"kanpur-potholes-on-1092-km-roads-during-rain-patchwork-done-from-15th-estimate-of-1748-crores-ready-for-repair-2025-09-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kanpur: बरसात में 1092 KM सड़कों पर हुए गड्ढे…15 से होगा पैचवर्क, मरम्मत के लिए 17.48 करोड़ का एस्टीमेट तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: बरसात में 1092 KM सड़कों पर हुए गड्ढे…15 से होगा पैचवर्क, मरम्मत के लिए 17.48 करोड़ का एस्टीमेट तैयार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:14 PM IST
सार
Kanpur News: मामले में जिम्मेदारों का कहना है कि सभी जोनों में टूटी सड़कें चिह्नित कर ली गई हैं। पक्का पैचवर्क कराने के लिए एक-दो दिन में टेंडर जारी हो जाएंगे। 15 सितंबर के बाद पैचवर्क शुरू करा दिया जाएगा। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार देवी मंदिरों, दुर्गा पूजा स्थलों, रामलीला शोभायात्रा रूटों पर प्राथमिकता पर पैचवर्क होगा।
विज्ञापन
1 of 6
दादा नगर पुल उतरते ही जर्जर सड़क पर फैली गिट्टी
- फोटो : amar ujala
कानपुर में बरसात में 1092 किलोमीटर सड़कों पर गड्ढे हो गए। यह खुलासा नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के सर्वे में हुआ। दोनों विभागों ने 17.48 करोड़ रुपये से इन सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए एस्टीमेट तैयार किया है। एक-दो दिन में टेंडर कराने और 15 सितंबर से पक्का पैचवर्क कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर आयुक्त ने दशहरा से पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
अमर उजाला ने बरसात में टूटी सड़कों और इससे शहरवासियों को हो रहीं दिक्कतों को प्रमुखता से प्रकाशित किया। बरसात में जलभराव की वजह से अति व्यस्त जीटी रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग, हैलट रोड, मैनावती मार्ग, बिठूर रोड ही जर्जर नहीं हुई बल्कि शहर के घनी आबादी वाले मोहल्लों से लेकर नवविकसित क्षेत्रों तक की सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी, एनएच पीडब्ल्यूडी ने बरसात के मौसम में कच्चा पैचवर्क कराया पर वह बारिश के पानी में ही उखड़ गया। सड़कों पर गिट्टी, बजरी फैलने से हालत और भी बदतर हो गई।
Trending Videos
2 of 6
कंपनी बाग से रावतपुर स्टेशन वीआईपी मार्ग की खराब सड़क
- फोटो : amar ujala
नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने टूटी सड़कों का सर्वे कराया
रोज लाखों शहरवासी इन सड़कों पर हिचकोले खाते हुए आवागमन के लिए मजबूर हैं। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एएस प्रसाद के अनुसार सड़कों के गड्ढों की वजह से तमाम लोगों को कमर दर्द, गर्दन दर्द ही नहीं हो रहा बल्कि रीढ़ की हड्डी में तकलीफ, स्पॉन्डलाइटिस भी हो जा रही है। ऐसे मरीज इलाज के लिए रोज आते रहते हैं। इन समस्याओं से निजात के लिए बारिश बंद होते ही नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने टूटी सड़कों का सर्वे कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
काकादेव कुलवंति हॉस्पिटल मार्ग की जर्जर सड़क पर फैली पड़ी गिट्टी से परेशान वाहन चालक
- फोटो : amar ujala
टूटी सड़कों का सर्वे करा लिया गया है। 15 सितंबर के बाद पक्का पैचवर्क शुरू करा दिया जाएगा। दीपावली से पहले सड़कें गड्ढामुक्त कर दी जाएंगी। -अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी
4 of 6
कंपनी बाग से रावतपुर स्टेशन वीआईपी मार्ग की खराब सड़क
- फोटो : amar ujala
सभी जोनों में टूटी सड़कें चिह्नित कर ली गई हैं। पक्का पैचवर्क कराने के लिए एक-दो दिन में टेंडर जारी हो जाएंगे। 15 सितंबर के बाद पैचवर्क शुरू करा दिया जाएगा। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार देवी मंदिरों, दुर्गा पूजा स्थलों, रामलीला शोभायात्रा रूटों पर प्राथमिकता पर पैचवर्क होगा। -एसएफए जैदी, मुख्य अभियंता, नगर निगम
विज्ञापन
5 of 6
रावतपुर क्रासिंग खराब सड़क से निकलते लोग
- फोटो : amar ujala
इन विभागों की सड़कों में गड्ढे
विभाग का नाम गड्ढायुक्त सड़कों की संख्या सड़कों की कुल लंबाई मरम्मत का खर्च
नगर निगम 146 301 किलोमीटर 13 करोड़
पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) 128 421 किलोमीटर 1.88 करोड़
पीडब्ल्यूडी (निर्माण खंड-2) 167 290 किलोमीटर 2.60 करोड़
योग 441 1092 किलोमीटर 17.48 करोड़
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।